निगम अमले की मेहनत से जल भराव पर पाया गया काबू, मेयर व कमिश्नर ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

बिलासपुर. बुधवार की रात शुरू हुई तेज बारिश से शहर के विभिन्न स्थानों पर जल भराव की स्थिति बन गई, जिसे निगम अमले की मेहनत से देर शाम तक काबू पाया गया। निगम अमला द्वारा 2 डी वाटरिंग, 3 मड पंप और 2 जेट पंप से विभिन्न जगहों में भरे पानी को निकाला। इसी तरह बंधवापारा क्षेत्र में राहतकार्य के तहत सामुदायिक भवन में रहने की व्यवस्था के साथ लोगों की भोजन की व्यवस्था की गई।

बुधवार को रात शुरू हुई तेज बारिश से शहर के जगमल चैक, दयालबंद, बस स्टैंड, बंधवापारा, अशोक नगर, अज्ञेय नगर आदि क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। सुबह से ही निगम के बांढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम में विभिन्न क्षेत्रों में पानी भरने की शिकायतें आनी शुरू हो गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने सुबह से ही सभी जोन कमिश्नर को अपने-अपने क्षेत्रों मंे विजिट करने और जल भराव की स्थिति पर तुरंत निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निर्देश के तहत सभी जोन कमिश्नर, लायंस कंपनी के कर्मचारी व सफाई कर्मचारियों को जल भराव की स्थिति पर काबू पाने काम में लगाया गया। इसी तरह जहां ज्यादा जल भराव की शिकायत थी। ऐसे जगहों में 2 डी वाटरिंग, 3 मड पंप और 2 जेट पंप लगाकर पानी निकासी कर जल भराव की समस्या पर काबू पाया गया। पानी निकासी के लिए बड़े नालों की जेसीबी लगाकर सफाई कराई गई। निगम अमला के अथक प्रयास से देर शाम तक जल भराव की स्थिति सामान्य हुई। जल भराव की शिकायत पर विधायक श्री शैलेंद्र पाण्डेय, किशोर राय, कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने ड्रीमलैंड स्कूल के आगे बंधवापारा, जगमल चैक तोरवा क्षेत्र, बस स्टैंड सहित विभिन्न जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित जोन कमिश्नर और सफाई अमले को पानी निकासी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। 
———–
रहने और भोजन की व्यवस्था

शहर के बंधवापारा क्षेत्र में सबसे ज्यादा जल भराव की समस्या रही। यहां लोगों के घरों में पानी घुसने की भी बात सामने आई। इसे देखते हुए ज्यादा प्रभावित लोगों के लिए यहां सामुदायिक भवन में रहने की व्यवस्था की गई। इसी तरह निगम प्रशासन व दावत ए आम एनजीओ द्वारा प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। देर शाम तक जिला प्रशासन व निगम अमला द्वारा क्षेत्र में पानी निकासी संबंधित कार्य जारी था।

खेत फोड़ने और तालाब बांधने से आई दिक्कतें

बंधवापारा में जल भराव की स्थिति में बिरकोना के किसानों द्वारा खेतों में पानी भरने से इसके निकासी के लिए खेतों को फोड़ने की बात सामने आई। यह पानी सीधा आकर बंधवापारा क्षेत्र में घुसा यही वजह है कि यहां ज्यादा जल भराव की स्थिति निर्मित हुई। इसी तरह मछली पकड़ने वालों द्वारा चिंगराजपारा सहित शहर के अन्य तालाबों के आउटलेट बंद कर दिया गया, जिससे पानी निकासी रूक गई और संबंधित जगहों पर भी जल भराव की स्थिति निर्मित हुई, जिसे निगम अमला द्वारा आउटलेट फोड़कर जल भराव पर काबू पाया गया।

जल भराव क्षेत्र में सुबह से शाम तक निरीक्षण

कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय द्वारा शहर के जल भराव क्षेत्र में सुबह से शाम तक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम अमला को पानी निकासी संबंधित विकल्प खोजने के साथ मशीनरी व पंप आदि का उपयोग कर पानी निकासी कराई गई। निगम कमिश्नर श्री पाण्डेय जल भराव क्षेत्र में जाकर संबंधित जोन कमिश्नर और कर्मचारियों को स्थिति सामान्य में लाने निर्देश देते रहे। सुबह से शाम तक कंट्रोल रूम को 16 शिकायतें जल भराव की मिली। निगम कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कंट्रोल रूम से प्राप्त जल भराव संबंधित किसी भी समस्या पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित जोन कमिश्नरों को दिए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!