निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित

बिलासपुर .अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसम्बर के अवसर पर जिले के विभिन्न हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु अल्पसंख्यक आयोग द्वारा पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। जिनका वितरण आज किया गया।
छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री अजय कौशिक ने पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र देते हुए कहा कि पुरूस्कार मिलने से सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा एवं प्रोत्साहन मिलेगा। ऐसे प्रतियोगिता हमेशा आयोजित होते रहना चाहिये। इस मौके पर कु.नियाली कर, कु.आयुध तिवारी, श्रेया बतरा, तनीशा अग्रवाल, वसीम सिकदर, रमनदीप कौर, प्रकाश कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार, शोहेल खान एवं संबंधित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं महाविद्यालय के प्रतियोगी छात्र एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।