September 26, 2023

नॉन इंटरलाकिंग का कार्य के कारण कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

Read Time:4 Minute, 53 Second

बिलासपुर. उतर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के अंतर्गत तुगलाकाबाद-पलवल खण्ड में चौथी नवनिर्मित लाइन के लिए नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के फलरूवरूप इस खण्ड पर दिनांक 22 अगस्त, 2019 से 08 सितम्बर, 2019 तक उतर रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।  इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ गाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा। दिनांक 01 से 04 सितम्बर, 2019 एवं 06 से 07 सितम्बर, 2019 गेवरा रोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस का बल्लभगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव नही दिया जा रहा है।
रदद होने वाली गाडियां-
01) दिनांक 06 एवं 07 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12808 निजामुदीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस रदद रहेगी।
02) दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर, 2019 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुदीन एक्सप्रेस रदद रहेगी।
03) दिनांक 05 एवं 07 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12410 निजामुदीन-रायगढ गोडवाना एक्सप्रेस रदद रहेगी।
04) दिनांक 07 एवं 09 सितम्बर, 2019 को रायगढ से चलने वाली 12409 रायगढ- निजामुदीन गोडवाना एक्सप्रेस रदद रहेगी।
05) दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को जम्मूतवी से चलने वाली 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।
06) दिनांक 03 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
07) दिनांक 06 सितम्बर, 2019 को निजामुदीन से चलने वाली 12824 निजामुदीन-दुर्ग सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रदद रहेगी।
08) दिनांक 05 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निजामुदीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रदद रहेगी।
09) दिनांक 06 सितम्बर, 2019 को जम्मूतवी से चलने वाली 18216 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।
10) दिनांक 04 सितम्बर, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 18215 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रदद रहेगी।
11) दिनांक 08 एवं 11 सितम्बर, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18508 अमृतसर -विशाखापटनम हिराकुंड एक्सप्रेस रदद रहेगी।
12) दिनांक 05 एवं 06 सितम्बर, 2019 को विशाखापटनम से चलने वाली 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हिराकुंड एक्सप्रेस रदद रहेगी।
13) दिनांक 07 सितम्बर, 2019 को दिल्ली सराईरोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सराईरोहिला-छिदवाडा एक्सप्रेस रदद रहेगी।
14) दिनांक 08 सितम्बर, 2019 को छिदवाडा से चलने वाली 14623 छिदवाडा-दिल्ली सराईरोहिला एक्सप्रेस रदद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां-
01) दिनांक 01, 03, 04, 05 एवं 06 सितम्बर, 2019 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी-हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस वाया आगरा केंट-मिथवाल-खुर्जा-मेरठ सिटी-टपरी होकर चलेगी। 
02) दिनांक 06 से 08 सितम्बर, 2019 तक हरिद्वार से चलने वाली 18478 हरिद्वार-पूरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस वाया मेरठ सिटी-खुर्जा- मिथवाल-आगरा केंट होकर चलेगी। 
03) दिनांक 05 सितम्बर, 2019 तक बिलासपुर से चलने वाली 18237 बिलासपुर- अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस वाया आगरा केंट-मिथवाल-खुर्जा-मेरठ सिटी-टपरी होकर चलेगी। 
04) दिनांक 07 सितम्बर, 2019 को नई दिल्ली से चलने वाली 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस वाया खुर्जा-मिथवाल-आगरा केंट होकर चलेगी। 
05) दिनांक 08 सितम्बर, 2019 को दिल्ली सराईरोहिला से चलने वाली 14624 दिल्ली सराईरोहिला-छिदवाडा एक्सप्रेस वाया पटेल नगर-रेवाडी-अलवर-मथुराजं. होकर चलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व मुख्यमंत्री जब सत्ता में थे तब भूपेश बघेल के खिलाफ मात्र सीडी लहराने पर एफआईआर कराए थे दर्ज : कांग्रेस
Next post दो दिन के टिकट चैकिंग अभियान में 12 लाख रूपये का जुर्माना वसूले गये
error: Content is protected !!