पंजाब के ब्लैकमेलिंग गिरोह के 3 लोग सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़े

बिलासपुर. पंजाब के ब्लैकमेलिंग गिरोह के तीन लोगों को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।पकड़े गये आरोपियों में दो पुरुष व एक महिला शामिल है।जिनके पास से पुलिस ने लाखों की सोने चांदी सहित नकदी बरामद किया है।शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी सिटी ओपी शर्मा के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों को बाहर से आए फेरीवालों व बाहरी व्यापारियों की तस्दीक करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में यह गिरोह पकड़ा गया है।मालूम हो कि सिविल लाइन पुलिस की टीम विभिन्न क्षेत्रों में होटल व सार्वजनिक स्थलों की जांच कर रही थी। तभी थाना प्रभारी कलीम खान को सूचना मिली कि पंजाब से आई महिला व दो युवक जेवर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। टीम भेजकर उनकी पतासाजी कराई गई। इस पर टीम ने सत्यम चौक से अग्रसेन चौक के बीच उन्हें पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में महिला समेत दोनों युवक गोलमोल जवाब देते रहे। उनके मूल निवास की जानकारी लेकर टीआइ खान ने पंजाब के जालंधर जिले के रामामंडी थाने में संपर्क किया। तब पता चला कि आरोपित महिला व दोनों युवकों के खिलाफ पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर सुशाल वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके खिलाफ धारा 386, 342, 506, 332, 120बी के तहत अपराध दर्ज है। और तीनों फरार हैं।थाना प्रभारी खान को पंजाब पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक गिरोह है।जो बैंकों में लोन लेने के बहाने जाते हैं। फिर बैंक अफसर से दोस्ती कर गिरोह की महिला सदस्य को सामने करते हैं। इसके बाद सुनियोजित तरीके से अफसरों से मोबाइल व वाट्सएप के जरिए बातचीत कर उन्हें जाल में फंसाते हैं। महिला सदस्य लोन के संबंध में प्रॉपर्टी विजिट कराने के बहाने अधिकारी को बुलाते हैं। इस बीच महिला संबंधित बैंक अफसर के साथ प्यार का नाटक करती है। इस दौरान गिरोह के चार-पांच सदस्य कैमरा लेकर पहुंच जाते हैं और फिर बैंक अफसर को छेड़खानी व दुष्कर्म जैसे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग किया जाता है। पीड़ित बैंक मैनेजर सुशाल वर्मा भी इसी तरह से उनके चंगुल में फंसकर सात लाख 10 हजार रुपये देकर मुक्त हुए हैं। फिर बाद में उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पकड़े गए गिरोह की सच्चाई सामने आने के बाद महिला प्रियारानी वाधवान के साथ ही अश्वनी कुमार व अशोक कुमार ने अपराध स्वीकार किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि बैंक अफसर से मिली नकदी को आपस में बांट लिया था। वहां से फरार होकर वे यहां बॉबी लॉज में आकर ठहरे थे। आरोपितों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर व नकदी समेत तीन लाख का माल बरामद किया है, जिन्हें चोरी के संदेह पर जब्त किया गया है। उनके खिलाफ 41(1-4)/ 379 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी1- प्रियारानी वाधवान पति समीर वाधवान (26) निवासी सरियत वार्ड क्रमांक 8 अलावनपुर, जालंधर पंजाब,2-अश्वनी कुमार पिता स्व. तरसेमलाल (40) निवासी बलदेव नगर, रामामंडी, जालंधर, पंजाब,अशोक कुमार पिता साधुबक (60) निवासी संतोकपुरा वार्ड नंबर 8 रामामंडी, जालंधर, पंजाब है।