पांच मुद्दों पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना बिलासपुर में 20 जुलाई को

बिलासपुर. 20 जुलाई शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के 5 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्षन कार्यक्रम के विशय में प्रदेष कांग्रेस के हवाले से प्रदेष प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि मोहन मरकाम जी के प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संहालने के बाद 20 जुलाई षनिवार को कांग्रेस का कैरोसीन कोटे में कटौती, धान के समर्थन मूल्य में अत्यल्प 3.7 प्रतिषत की वृद्धि, पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोत्तरी, दाल – भात केन्द्रो की चाॅवल कटौती और बढती महॅगाई पर लगाम के मुद्दो पर कांग्रेस का छत्तीसगढ स्तरीय धरना प्रदर्षन सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत बिलासपुर जिले में नेहरू चैक पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं षहर के द्वारा धरना दिया जाएगा। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जिला कांग्रेस इकाईयों को निर्देषित किया है कि धरना प्रदर्षन को गंभीरता से ले और धरना प्रदर्षन मे षामिल होने के लिए जिले के विधायक पूर्व विधायक पूर्व सांसद सभी प्रदेष के पदाधिकारी सांसद प्रत्याषी विधायक प्रत्याषी जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पार्शद ब्लाॅक अध्यक्ष जिला एवं षहर के पदाधिकारी ब्लाॅक के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई, सेवा दल सहित सभी प्रकोश्ठो के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से षामिल हो। इसकी व्यवस्था और कार्यकर्ताओं केा खबर करने का कार्य गंभीरता से किया जाए।
प्रदेष प्रवक्ता ने कहा कि मिटटी तेल की कटौती का मामला प्रदेष प्रभारी पुनिया जी ने राज्य सभा में बडी गंभीरता से उठाया वही डीजल पेट्रोल के दाम में वृद्धि कर भाजपा के मतदाताओं से धोखा किया। किसानो के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा धान के समर्थन मूल्य में नाम मात्र की घोशणा की। महगाॅई मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लगातार बढ रही है।
प्रमख पाॅच मुद्दे –
1. कैरोसीन कोटे में कटोती
2. धान के समर्थन मूल्य में मात्र 3.7 प्रतिषत की वृद्धि
3. पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि
4. दाल भात केन्द्रो के चावल में कटोती
5. बढती महगाई