
पाइप लाइन बिछाने के साथ हाइड्रोटेस्टिग और रेस्टोरेशन में लाएं तेजी : कमिश्नर

बिलासपुर. कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने अमृत मिशन योजना की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अमृत मिशन के कार्य कर रहे कंपनी के अधिकारियों को पाइप लाइन डालने के साथ हाइड्रोटेस्टिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि अमृत मिशन में सड़क रेस्टोरेशन के कार्यों में बहुत ज्यादा शिकायत आ रही है। पाइप लाइन कार्य के लिए गड्ढ़े करने पर यातायात प्रभावित हो रही है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्य के धीमी गति पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जहां पर भी पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है, वहां की पाइप का हाइड्रोटेस्टिंग कर सड़क रेस्टोरेशन कार्य तेजी से करें। अमृत मिशन के कार्य कर रहे कंपनी के अधिकारियों ने पाइप लाइन बिछाने के कार्य में सिवरेज के पाइप व पापर्टी चेंबर आने के साथ घरेलु पाइप लाइन डैमेज होने संबंधित दिक्कतें आने की बात कही। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने निगम के जल विभाग व सिवरेज शाखा के अधिकारियों को अमृत मिशन के कार्यों में पूर्ण रूप से सहयोग करने के निर्देश दिए। सिवरेज संबंधित दिक्कत होने पर सिवरेज शाखा और घरेलु पाइप लाइन डैमेज होने पर जल विभाग के अधिकारियों को तत्काल रिपेयरिंग कराने की बात कही। इसी तरह पाइप लाइन बिछने के बाद घरों में कनेक्शन देने और मीटर लगाने के दौरान अवैध कनेक्शन को वैध करने संबंधित कार्यवाही करने और तय शुल्क लेने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने लक्ष्य के तहत कार्य में प्रगति के साथ निगम क्षेत्र में 100 प्रतिशन कनेक्शन करने की बात कही। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री पीके पंचायती, श्री एस बृजपुरिहा, सहायक अभियंता श्री सुरेश बरूआ, श्री अजय श्रीनिवासन, उपअभियंता श्री रमनदीप छाबड़ा, श्री आशीष पाण्डेय सहित ठेका कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
मगरपारा क्षेत्र का प्राथमिकता के साथ करें काम
बैठक में कमिश्नर श्री पाण्डेय ने मगरपारा क्षेत्र में अमृत मिशन के कार्य के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र काफी व्यस्त रहता है। लोगों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए पाइल लाइन बिछाने, टेस्टिंग और फिर रेस्टोरशन करने संबंधित कार्य प्राथमिकता से होनी चाहिए।
More Stories
साइंस कॉलेज में निजात अभियान पर केंद्रित शॉर्ट वीडियो विद्यार्थियों को दिखाया गया
बिलासपुर. जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है...
बिल्हा में महुआ शराब बेचते दो महिलाएं पकड़ाई
बिलासपुर . पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने निजात अभियान...
वर्ष 2047 तक औपचारिक और अनौपचारिक श्रमिकों का अंतर खत्म हो :आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई
बिलासपुर. भारतवर्ष वर्ष 2047 में अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरा करेगा ।भारतवर्ष ही नहीं पूरा विश्व समाज कल्पना कर...
अरपा के विकास के लिए हर गांव एवं ग्रामीण की भागीदारी जरूरी: शर्मा
रिवाईवल के लिए कैचमेंट एरिया के सभी गांव में बने कार्ययोजना अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण, राजीव युवा मितान क्लब और...
महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं -संज्ञा टंडन
बिलासपुर. मंगला स्थित 36 मॉल में अरपा रेडिओ, साधना फाउंडेशन और एलाइट इवेंट के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर...
मुख्यमंत्री ने दिया विशेष तोहफा,राजनैतिक सलाहकार ने बताया,बेटियां करेंगी देश दुनिया में बिलासपुर का नाम रोशन
बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रविवार को ग्राम पंचायत नंगोई और लखराम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया।...
Average Rating