
बंगाल वारियर्स ने यू मुंबा को कड़े मुकाबले में हराया, 2 अंकों से जीता मैच

मुंबई. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजनके 32वें मैच में बंगाल वारियर्स ने यू मुंबा को रोमांचक मुकाबले में केवल दो अंकों से हरा दिया. इस कड़े मुकाबले में अंत तक रोमांच बना रहा लेकिन जीत आखिर में बंगाल के नाम रही. यह बंगाल की यू मुंबा पर दूसरी जीत है. बंगाल वारियर्स इससे पहले बेंगलुरू बुल्स को हाथों शिकस्त खा चुके हैं. वहीं यू मुंबा ने पिछले मैच में गुजरात सुपरजाएंट्स को मात दी थी.
पहले हाफ में हावी थी यू मुंबा
यू मुंबा ने शुरुआत से ही पहले हाफ में दबाव बनाया और लगातार बढ़त बनाए रखी. पहले हाफ के 10वें मिनट में यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को ऑल आउट कर सात अंकों की बढ़त बना ली. पहले हाफ का खेल खत्म होने तक मुंबा 16-11 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे ही मिनट में यू मुंबा को ऑल आउट कर दिया. इसके बावजूद मुंबई ने वॉरियर्स को कड़ी टक्कर दी और 8वें मिनट में बंगाल को ऑल आउट कर दिया. 16वें मिनट में बंगाल ने मुंबा को फिर ऑल आउट किया और बंगाल की टीम ने अंत में मैच दो अंकों से अपने नाम कर लिया.
मैच में बंगाल के डिफेंडर बलदेव सिंह के ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं रेडर के. प्रपंजन ने 6 और मनिंदर सिंह ने पांच अंक हासिल किए. यू मुंबा के लिए अर्जुन देशवाल ने सुपरटैन पूरा किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके वहीं डिफेंडर सुरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के लिए चार अंक हासिल किए.
शनिवार होंगे ये मुकाबले
अब शनिवार को पुनेरी पल्टन का मुकाबला दबंग दिल्ली केसी से होगा. वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स का मुकाबला तमिल थलाइवाज से होगा. अंक तालिका में अभी 21 अंकों के साथ दबंग दिल्ली टॉप पर बनी हुई है. वहीं दूसरे स्थान पर जयपुर 20 अंकों के साथ मौजूद है. बेंगुलुरू बुल्स 20 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर यू मुंबा 18 अंकों के साथ और पांचवे स्थान पर बेंगुलुरू वारियर्स 17 अंक लेकर है. एक अन्य मैच में पटना पायरेट्स ने एकतरफा मुकाबले में यूपी योद्धा को 41-20 से हरा दिया. पायरेट्स अब 16 अंकों के साथ 7वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं यूपी योद्धा छह मैचों में केवल एक ही मैच जीत सकी है और वह अभी 10वें स्थान पर है.
More Stories
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभांरभ
बिलासपूर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरमी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य...
दूसरे वनडे मैच में जीतते ही भारत ने कर ली PAK की बराबरी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद...
फॉर्म में लौटा टीम का ये सबसे बड़ा मैच विनर
भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तरफ...
Average Rating