
बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आया शिरडी साईंबाबा संस्थान, 10 करोड़ की मदद का किया ऐलान

शिरडी. देश के दक्षिणी राज्यों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. तेज बारिश और बाढ़ के कारण महाराष्ट्र में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा केरल में 42 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन बेहाल है. बारिश और बाढ़ से परेशान लोगों की मदद के लिए शिरडी साईंबाबा संस्थान आगे आया है. शिरडी साईंबाबा संस्थान ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए 10 करोड़ की मदद राशि देने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा कराई जाएगी राशि
आपको बता दें कि यह जानकारी शनिवार को शिरडी साईंबाबा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश हावरे ने दी थी. बताया जा रहा है कि धार्मिक संस्थान की तरफ से दी जा रही है 10 करोड़ के राशि की यह मदद मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा कराई जाएगी. आपको बता दें कि बाढ़से पश्चिम महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली, सातारा जिले का जनजीवन काफी रूप से प्रभावित हुआ है. इसे देखते हुए ही शिरडी साईंबाबा संस्थान ने 10 करोड़ की मदद की घोषणा की गई है.
पश्चिम महाराष्ट्र के कई जिलों का जनजीवन है प्रभावित
आपको बता दें कि पश्चिम महाराष्ट्र के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित दोनों जिलों सांगली और कोल्हापुर का दौरा किया. उन्होंने दोनों जिलों की स्थिति की समीक्षा भी की. मुख्यमंत्री से पहले महाराष्ट्र के जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन भी बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर चुके हैं. हालांकि उनका दौरा थोड़ा विवादास्पद भी रहा था. दरअसल, उनका एक सेल्फी वीडियो सामने आया था जिसमें वे कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे थे. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
More Stories
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में टीबी कैम्प का आयोजन
मुंबई / अनिल बेदाग. गुजरात राज्य को टीबी मुक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए आरके एचआईवी...
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
Average Rating