बारिश से घर की दीवार गिरी मिट्टी में दबने से महिला हुई घायल

बिलासपुर. करैहा पारा रतनपुर में गुरुवार और शुक्रवार  की रात  55 वर्षीय महिला खाना खाकर अपने 21 वर्षीय पुत्र के साथ  घर में सोई थी । देर रात 3 बजे करीब अचानक उनकी घर का दीवाल भरभरा कर गिर गई । जिसके चलते उनका पुत्र बाल बाल बच गया । लेकिन महिला के ऊपर घर का दीवार गिर गया । जिसके चलते वह मिट्टी में दब गई । आवाज सुनकर परिजन अन्य कमरों से बचाने के लिए बाहर निकले । जहां पर उन्होंने मिट्टी को हटाकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में ले जाकर  भर्ती कराया है । जहां पर उसकी उपचार जारी है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि  नगर के करैहा पारा में धनेश्वरी पटेल पति स्वर्गीय छत लाल पटेल उम्र 55 वर्ष की मिट्टी की मकान है। गुरुवार की रात 9 बजे वह अपने पुत्र संतोष पटेल के साथ खाना खाकर घर में सोई थी । उसके पुत्र के अनुसार बताया जाता  है कि रतनपुर में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश के चलते उसके घर का दीवाल गुरुवार और शुक्रवार की बीती दरमियानी रात 3 बजे करीब भरभरा कर उसके मां के ऊपर गिर गई।  जिसमें वह बाल-बाल बच गया । अन्य कमरों में सोए हुए परिवार के लोग आवाज सुनकर कमरे में पहुंच गए । जहां पर उन्होंने देखा कि धनेश्वरी पटेल के ऊपर मिट्टी की दीवार गिर गई है और वह मिट्टी में दब गई है । तब उन्होंने  मिट्टी के दीवाल  को तुरंत हटाया । इसके पश्चात संतोष पटेल अपनी मां को लेकर  परिजनों के साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  रतनपुर में ले जाकर भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टरों के द्वारा उसकी उपचार जारी है । इस मामले में उसके पुत्र का कहना है कि उसकी मां को शरीर के अंदर अंदरूनी चोटें आई है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!