बिलासपुर स्टेशन के द्वितीय श्रेणी महिला प्रतिक्षालय में सेनिटरी नेपकीन वेंडिंग मशीन की सुविधा प्रदान की गई

बिलासपुर. महिला यात्रियों की विशेष सुविधा तथा महिला सशक्तीकरण की दिशा में बेहतरीन पहल के तहत स्वयं सेवी संगठन निदान के तत्वाधान में बिलासपुर स्टेशन के द्वितीय श्रेणी महिला प्रतिक्षालय में सेनिटरी नेपकीन वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलव्ध कराई गई है। जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती सुषमा राजगोपाल द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर मंडल सेक्रो की सचिव श्रीमती पायल मुखर्जी, श्रीमती अर्पिता गर्ग रुपाली नेवाले उपस्थित थीं। श्रीमती सुषमा राजगोपाल ने निदान संस्था व इनकी अध्यक्ष सुषमा सिंह के इस प्रयास को सराहनीय बताया व आने वाले कार्यक्रम को लेकर शुभेच्छा भी भेंट की तथा महिलाओं को इस विषय पर जागरूक करने के लिए शिक्षा, समता व सशक्तीकरण पर जोर दिया। इस अवसर पर बिलासपुर जोन के स्टेशन डायरेक्टर श्री किशोर निखरे भी उपस्थित रहें।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निदान संस्था के कर्मचारी व वालंटियर्स शिवम अजय, सुनील, अमित, पल्लवी, डॉली, मुस्कान व अनुभव का सहयोग रहा।