September 26, 2023

बैंक मैनेजर की सड़क हादसे में मौत,बीच सड़क पर पेड़ से बाइक अनियंत्रित होकर टकराई

Read Time:4 Minute, 29 Second

बिलासपुर. रतनपुर  के भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर रतनपुर में किराए का मकान लेकर परिवार समेत निवास करते थे  । जो कि आज सुबह लखराम जाने के लिए निकले थे । सुबह 10 बजे  करीब वे ओछिना पारा और नवापारा नहर के बीच में पहुंचे ही थे कि उनकी हेलमेट गिर गई । बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर जिससे पेड़ में टकरा गई । जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । यह देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दिया । तब घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने परिजन को इसकी सूचना दिया । जिनके पहुंचने के बाद नगर के मरचुरी में भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया । जिसके पश्चात शव को परिजनों को अंतिम दाह संस्कार के लिए रतनपुर पुलिस ने सौंप दिया है । वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है ।

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रामनारायण आर्मो पिता प्रताप सिंह आर्म उम्र 35 वर्ष छतौना गांव का निवासी है । जो कि भारतीय स्टेट बैंक लखराम में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं ।  पिछले कुछ वर्षों से रतनपुर महामाया पारा वार्ड नंबर 3 में किराए की मकान लेकर पूरे परिवार समेत निवास करते थे । शुक्रवार की सुबह रतनपुर से लखराम भारतीय स्टेट बैंक  में ड्यूटी  पर जाने के लिए हीरो होंडा बाइक क्रमांक– सीजी –19 — बीए — 4611 मैं सवार होकर निकले थे । ओछिना पारा और नवापारा नहर के बीच में पहुंचे ही थे कि उनकी हेलमेट मोटरसाइकिल से गिर गई । जिसे उठाने के चक्कर में तेज रफ्तार  बाइक अनियंत्रित होकर कउहा पेड़ से जा टकराई । वही बाइक उछलकर उनके ऊपर गिर गई । जिसके चलते घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई है । वहीं बाइक की चाभी इतनी तेज रफ्तार में उछली की जाकर पेड़ में धस गई । इस घटना को ग्रामीणों ने देखकर तुरंत ही इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही 112 के साथ रतनपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई । जहां पर उसने मृतक के शर्ट पैंट का तलाशी लिया तो उसे एक मोबाइल और  आवश्यक  बैंक से संबंधित  दस्तावेज मिला । तब उसे पता चला कि मृतक बैंक का मैनेजर है वही वह छतौना गांव का निवासी है तथा महामाया पारा रतनपुर वार्ड क्रमांक 3 में किराए के मकान लेकर रहता है । उसके बाद उसने इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दिया ।  तब मृतक के परिवार वालों के पहुंचने के बाद रतनपुर पुलिस ने उनसे पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर के मरचुरी भेज दिया । जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने अंतिम दाह संस्कार के लिए परिजनों को मृतक का शव को सौंप दिया है वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है बताया जाता है कि मृतक के पास बैंक के चाबी के गुच्छे थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने परिवार वालों को ढांढस बंधाया है । वही उसकी मृत आत्मा के लिए प्रार्थना की है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post RAILWAY स्टेशन में 5 अवैध वेंडरों की हुई गिरफ्तारी
Next post ऊपर वाला भी चाहता है छत्तीसगढ़ कुपोषण मुक्त हो लेकिन भाजपा नहीं चाहती : धनंजय सिंह ठाकुर
error: Content is protected !!