
भारत-नेपाल के बीच शुरू हुआ झूला पुल, 50 गांवों को मिलेगा फायदा

पिथौरागढ़ . उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के बीच एक नए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल का शुभारंभ हुआ है. भारत और नेपाल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से इस पुल उद्घाटन किया गया. भारत और नेपाल सरकार की आपसी सहमति से इस झूला पुल को नेपाल सरकार ने लगभग 1 करोड़ 25 लाख नेपाली रुपये की लागत से बनाया है.
पुल के निर्माण से दोनों देशों के 50 गांवों की 50 हजार के करीब की आबादी को इसका लाभ प्राप्त होगा. दोनों देशों की आपसी सहमति से इस पुल के निर्माण से क्षेत्र को आर्थिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. पुल डीडीहाट तहसील के डोडा गांव और नेपाल के लाली गांव को जोड़ता है.
इसके उद्घाटन के मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक डीडीहाट विशन सिंह चूफाल ने कहा कि भारत और नेपाल के मध्य रोटी व बेटी का रिश्ता रहा है. क्षेत्र की लंबे समय से जो मांग थी वह आज पूरी हुई. निश्चित रूप से दोनों इस क्षेत्र को एक व्यावसायिक रूप में पहचान जाएगा. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. दोनों क्षेत्रों का विकास होगा.
साथ ही नेपाल से आए प्रमुख जिला समन्वय समिति करवीर कार्की ने कहा कि इस झूला पुल के निर्माण से दोनों देशों को आर्थिक लाभ मिलेगा. व्यापार बढ़ेगा. इस पुल के निर्माण से अकेले नेपाल के लगभग 50 हजार व्यक्तियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. लाली और डोडा के मध्य निर्मित यह पुल दोनों देशों के बीच एक अच्छी कड़ी पैदा करेगा.
दोनों देशों के मध्य जो ऐतिहासिक संबंध रहा है उसे और बल मिलेगा. नेपाल से आए प्रमुख जिलाधिकारी दार्चुला शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत नेपाल के मध्य सदियों के रिश्ते रहे हैं. यह पुल अत्यंत महत्वपूर्ण है. संयुक्त रूप से आज इसका उद्घाटन कर दोनों देशों की जनता को समर्पित किया गया है. इसके निर्माण से दोनों देशों के बीच आवागमन सहज होगा. इसके निर्माण के लिए उन्होंने भारत सरकार को धन्यवाद दिया. इससे पूर्व दोनों देशों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा एक दूसरे का स्वागत करते हुए पुल के निर्माण पर बधाई दी.
More Stories
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
महिलाओं को 33% आरक्षण पर संसद की मुहर
नयी दिल्ली. राज्यसभा से भी महिलाओं को आरक्षण देने वाला विधेयक बृहस्पतिवार को पास कर दिया। विधेयक के पक्ष में...
Average Rating