July 30, 2019
मंत्री गुरू रूद्रकुमार राजीव भवन में कांग्रेसजनों एवं आम लोगों से की मुलाकात

रायपुर. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कांग्रेसजनों एवं आम लोगों से मुलाकात की। उन्होने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का प्रयास है कि प्रदेश जनता को पीने का साफ पानी उपलब्ध हो सके। आज पेयजल की समस्याओं के आवेदन पर अधिकारियों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये। अनुसूचित जाति के प्रतिनिधिमंडल ने चबुतरा निर्माण, सामुदायिक भवन बनाये जाने का ज्ञापन सौपा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से मुलाकात किये एवं उनसे प्राप्त जनसमस्याओं के लिये संबंधित विभाग को निर्देश दिये।