
महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP को एक और बड़ा झटका, 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसी साल विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) होने हैं. इससे ठीक पहले शरद पवार (Sharad pawar) की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बड़े स्तर पर डैमेज हुआ है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस और एनसीपी के कई विधायकों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि बुधवार को सभी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.
इन विधायकों ने दिया इस्तीफा-:
1. संदीप नाईक, NCP
2. वैभव पिचड़, NCP
3. शिवेंद्रराजे भोसले, NCP
4. कालिदास कोलम्बकर, कांग्रेस
इन सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है. ये सभी 4 विधायक 31 जुलाई को बीजेपी में प्रवेश करेंगे. मुंबई के सीसीआई क्लब में समारोह आयोजित किया जाएगा. यहां मुख्यमंत्री फडणवीस के अगुवाई में सभी चार विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री गिरीश महाजन ने का कि कांग्रेस और एनसीपी के 50 से ज्यादा विधायक बीजेपी मे जल्द प्रवेश करेंगे।
यहां आपको बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) ने दो दिन पहले ही कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. हालांकि शरद पवार (Sharad pawar) ने ये भी कहा था कि उनकी पार्टी से जो कोई नेता अलग होत है, वह दोबारा नहीं जीतता है.
इसके जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा था कि शरद पवार (Sharad pawar) को अपना कुनबा समेटना चाहिए, ना कि दूसरों पर आरोप लगाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि बीजेपी नीतियों से प्रभावित होकर एनसीपी और कांग्रेस के लोग बीजेपी में आ रहे हैं. हालांकि बीजेपी तय करेगी कि किस नेता को लेना है और किसे नहीं लेना है.
More Stories
मारपीट करने वाले आरोपीगण को हुई सजा
भोपाल . घटना संक्षेप में यह है कि दिनांक 19.08.2016 को फरियादी थाना कोलार भोपाल मे उपस्थित होकर सूचना दी...
हिंदी विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’ विषय पर विचार गोष्ठी 11 दिसंबर को
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन सोमवार,...
महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित
लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि एथिक्स कमेटी के...
जोधपुर से अयोध्या भेजा गया ११ रथों में ६०० किलो देसी घी
जयपुर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में २२ जनवरी, २०२४ को रामलला मंदिर में विराजेंगे। उनकी आरती के लिए...
ब्रैवाडो भारत में लॉन्च किया गया
मुंबई/अनिल बेदाग . आज के जमाने में पुरुषों को संवारने का दावा करने वाले अनगिनत ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स बाजार में मौजूद...
कुख्यात आंतकी अबू फैजल को हुई आजीवन कारावास की सजा
भोपाल घटना संक्षेप में यह है कि दिनांक 01-10-2013 को जिला जेल खंडवा से प्रतिबंधित संगठन सिमी के आरोपी अबू...
Average Rating