
महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP को एक और बड़ा झटका, 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसी साल विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) होने हैं. इससे ठीक पहले शरद पवार (Sharad pawar) की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बड़े स्तर पर डैमेज हुआ है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस और एनसीपी के कई विधायकों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि बुधवार को सभी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.
इन विधायकों ने दिया इस्तीफा-:
1. संदीप नाईक, NCP
2. वैभव पिचड़, NCP
3. शिवेंद्रराजे भोसले, NCP
4. कालिदास कोलम्बकर, कांग्रेस
इन सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है. ये सभी 4 विधायक 31 जुलाई को बीजेपी में प्रवेश करेंगे. मुंबई के सीसीआई क्लब में समारोह आयोजित किया जाएगा. यहां मुख्यमंत्री फडणवीस के अगुवाई में सभी चार विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री गिरीश महाजन ने का कि कांग्रेस और एनसीपी के 50 से ज्यादा विधायक बीजेपी मे जल्द प्रवेश करेंगे।
यहां आपको बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) ने दो दिन पहले ही कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. हालांकि शरद पवार (Sharad pawar) ने ये भी कहा था कि उनकी पार्टी से जो कोई नेता अलग होत है, वह दोबारा नहीं जीतता है.
इसके जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा था कि शरद पवार (Sharad pawar) को अपना कुनबा समेटना चाहिए, ना कि दूसरों पर आरोप लगाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि बीजेपी नीतियों से प्रभावित होकर एनसीपी और कांग्रेस के लोग बीजेपी में आ रहे हैं. हालांकि बीजेपी तय करेगी कि किस नेता को लेना है और किसे नहीं लेना है.
More Stories
कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित
वर्धा. वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल...
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11...
छात्रवृत्ति किस्त नहीं दी, केंद्र पर 50 हजार जुर्माना
दिल्ली. हाईकोर्ट ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत एक वार्षिक छात्रवृत्ति की तीसरी किस्त नहीं देने...
दुबई से आया 10 करोड़ का सोना जब्त
चंड़ीगढ़. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट के पैसेंजर से कस्टम विभाग ने 18 किलो...
प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व...
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
सागर. महिला के साथ छेड़छाछ़ करने वाले आरोपी संजू साहू थाना-षाहगढ़ को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी , श्रंखला न्यायालय...
Average Rating