
मुंबई फायर ब्रिगेड को मिला रोबोट का साथ, घर में घुसकर बुझाएंगे आग

मुंबई. मुंबई में कई बार छोटी और संकरी गलियों में बसी बिल्डिंग्स में आग लग जाने पर फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल तक पहुंचने और वहां आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. गलियां संकरी होने की वजह से अक्सर ही फायर ब्रिगेड की टीम को घटना स्थल तक पहुंच पाने में भी असमर्थ रहते थे, जिसकी वजह से कई बार फायर कर्मी अपनी जान पर खेलकर आग बुझाते थे. लेकिन अब मुंबई के इन फायरकर्मियों को अपनी जान जोखिम में डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनका यह जोखिम भरा काम अब रोबोट करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक डिपार्टमेंट को जल्द ही फायर फाइटिंग का टास्क पूरा करने के लिए ये रोबोट मिल सकते हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड को जो रोबोट दिया जा रहा है, उसकी कीमत 1 करोड़ के करीब बताई जा रही है. इनमें से हर रोबोट का वजन तकरीबन 400 से 500 किलो है. रोबोट का थर्मल कैमरा धुएं में भी स्पष्ट तस्वीरें ले सकेगा और घरों के अंदर लगी आग बुझा पाएगा. वहीं आग के कारण बढ़े हुए तापमान में भी यह अपनी रक्षा कर पाएगा.
यह रोबोट बैटरी के जरिए चलेगा और पानी खीचकर आग बुझाएगा. बता दें अभी तक ऐसे रोबोट सिर्फ इजरायल, चीन और अमेरिका में ही बनाए जाते थे, लेकिन अब भारत में भी ये रोबोट आग बुझाने का काम करेंगे. इस रोबोट को बनाने के लिए एल्यूमीनियम शीट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह रोबोट 700 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर काम कर सकता है. फ्रांसीसी कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया यह रोबोट 55 मीटर तक पानी मार सकता है. वहीं इसे 300 मीटर तक रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें लगे कैमरे से आग लगने वाली जगह का अनुमान लगाने में भी आसानी होगी.
यह रोबोट आग की लपटों, छोटी गलियों और जर्जर इमारतों मे लगने वाली आग, बेसमेंट की आग, और आग को छोड़कर आग पर काबू पाने में सक्षम होगा. यह रोबोट नोटिफिकेशन के जरिए कंप्यूटर पर काम करेगा. रोबोट की इस क्षमता के कारण रोबोट छोटी से छोटी जगह में भी घुसकर काम कर सकता है और आग फैलने को रोकने में सक्षम है.
More Stories
मारपीट करने वाले आरोपीगण को हुई सजा
भोपाल . घटना संक्षेप में यह है कि दिनांक 19.08.2016 को फरियादी थाना कोलार भोपाल मे उपस्थित होकर सूचना दी...
हिंदी विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’ विषय पर विचार गोष्ठी 11 दिसंबर को
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन सोमवार,...
महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित
लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि एथिक्स कमेटी के...
जोधपुर से अयोध्या भेजा गया ११ रथों में ६०० किलो देसी घी
जयपुर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में २२ जनवरी, २०२४ को रामलला मंदिर में विराजेंगे। उनकी आरती के लिए...
ब्रैवाडो भारत में लॉन्च किया गया
मुंबई/अनिल बेदाग . आज के जमाने में पुरुषों को संवारने का दावा करने वाले अनगिनत ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स बाजार में मौजूद...
कुख्यात आंतकी अबू फैजल को हुई आजीवन कारावास की सजा
भोपाल घटना संक्षेप में यह है कि दिनांक 01-10-2013 को जिला जेल खंडवा से प्रतिबंधित संगठन सिमी के आरोपी अबू...
Average Rating