
मुंबई फायर ब्रिगेड को मिला रोबोट का साथ, घर में घुसकर बुझाएंगे आग

मुंबई. मुंबई में कई बार छोटी और संकरी गलियों में बसी बिल्डिंग्स में आग लग जाने पर फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल तक पहुंचने और वहां आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. गलियां संकरी होने की वजह से अक्सर ही फायर ब्रिगेड की टीम को घटना स्थल तक पहुंच पाने में भी असमर्थ रहते थे, जिसकी वजह से कई बार फायर कर्मी अपनी जान पर खेलकर आग बुझाते थे. लेकिन अब मुंबई के इन फायरकर्मियों को अपनी जान जोखिम में डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनका यह जोखिम भरा काम अब रोबोट करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक डिपार्टमेंट को जल्द ही फायर फाइटिंग का टास्क पूरा करने के लिए ये रोबोट मिल सकते हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड को जो रोबोट दिया जा रहा है, उसकी कीमत 1 करोड़ के करीब बताई जा रही है. इनमें से हर रोबोट का वजन तकरीबन 400 से 500 किलो है. रोबोट का थर्मल कैमरा धुएं में भी स्पष्ट तस्वीरें ले सकेगा और घरों के अंदर लगी आग बुझा पाएगा. वहीं आग के कारण बढ़े हुए तापमान में भी यह अपनी रक्षा कर पाएगा.
यह रोबोट बैटरी के जरिए चलेगा और पानी खीचकर आग बुझाएगा. बता दें अभी तक ऐसे रोबोट सिर्फ इजरायल, चीन और अमेरिका में ही बनाए जाते थे, लेकिन अब भारत में भी ये रोबोट आग बुझाने का काम करेंगे. इस रोबोट को बनाने के लिए एल्यूमीनियम शीट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह रोबोट 700 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर काम कर सकता है. फ्रांसीसी कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया यह रोबोट 55 मीटर तक पानी मार सकता है. वहीं इसे 300 मीटर तक रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें लगे कैमरे से आग लगने वाली जगह का अनुमान लगाने में भी आसानी होगी.
यह रोबोट आग की लपटों, छोटी गलियों और जर्जर इमारतों मे लगने वाली आग, बेसमेंट की आग, और आग को छोड़कर आग पर काबू पाने में सक्षम होगा. यह रोबोट नोटिफिकेशन के जरिए कंप्यूटर पर काम करेगा. रोबोट की इस क्षमता के कारण रोबोट छोटी से छोटी जगह में भी घुसकर काम कर सकता है और आग फैलने को रोकने में सक्षम है.
More Stories
कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित
वर्धा. वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल...
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11...
छात्रवृत्ति किस्त नहीं दी, केंद्र पर 50 हजार जुर्माना
दिल्ली. हाईकोर्ट ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत एक वार्षिक छात्रवृत्ति की तीसरी किस्त नहीं देने...
दुबई से आया 10 करोड़ का सोना जब्त
चंड़ीगढ़. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट के पैसेंजर से कस्टम विभाग ने 18 किलो...
प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व...
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
सागर. महिला के साथ छेड़छाछ़ करने वाले आरोपी संजू साहू थाना-षाहगढ़ को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी , श्रंखला न्यायालय...
Average Rating