
मूंछ से था बेहद प्यार, नाई ने बिना पूछे चला दिया उस्तरा तो व्यक्ति ने करा दी FIR

नागपुर. नागपुर में एक नाई ने दाढ़ी बनवाने आए व्यक्ति की मूंछों पर उस्तरा चला दिया. इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. दरअसल, यहां दाढ़ी बनावाने आए व्यक्ति का आरोप है कि नाई ने उससे बिना पूछे ही उसकी मूंछे उस्तरा चलाकर गायब कर दीं. जबकि उसने कभी भी अपनी मूंछे नहीं बनवाई थीं. ऐसे में अब मूंछ गायब होने के बाद उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. लोग उनका मजाक उडा रहे हैं. व्यक्ति ने सैलून के मालिक और मूंछ साफ करने वाले नाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है.
नागपुर के कन्हान में रहने वाले किरण ठाकुर बुधवार को दाढ़ी बनवाने के लिए सैलून में गए थे. वह दाढ़ी बनवा ही रहे थे कि बिना पूछे सैलून के नाई ने उनकी मूंछों पर उस्तरा चला दिया. किरण को तुरंत इस बात का पता चला. इसके बाद नाई और किरण के बीच झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के बीच झगड़ा हो ही रहा था कि सैलून का मालिक भी वहां पहुंच गया. मामला इतना बिगड़ा कि बात हाथापाई तक आ गई. आखिरकार मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा. किरण ने कन्हान पुलिस स्टेशन में जाकर सैलून मालिक और नाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.
किरण ने बताया, ‘मैं हमेशा इस सैलून में दाढ़ी बनवाने जाता हूं. सभी को पता है कि मैं मूंछों का शौकीन हूं. मेरी पर्सनालिटी को मूंछें सूट करती हैं. लेकिन नाई ने बिना पूछे मूंछें हटा दीं. उपर से बहस कर रहा था. जो कि मुझे अच्छा नहीं लगा.
किरण ठाकुर मूंछों के शौकीन हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी अपनी मूंछें काटी तक नहीं. किरण का कहना है कि मूंछें उनकी पहचान थीं. उनके सारे दोस्तों की मूंछें हैं. अब जबसे मूंछें कटी हैं, सभी दोस्त उनका मजाक उडाते हैं. उन्हें ट्रान्सजेन्डर कहते हैं, दोस्तों के लिए वह अब एक मजाक बन चुके हैं. वह बेहद अपमानित महसूस करते हैं. इसलिए उन्होंने सैलून मालिक और नाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
कन्हान पुलिस स्टेशन के पीआई वीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि किरण की शिकायत को पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. वहीं सैलून के मालिक सुनिल लक्षणे इसे किरण का स्टंट मानते हैं. सुनिल का कहना है कि किरण ने ही उनके स्टाफ को मूंछें काटने के लिए कहां था. शाम को उन्हें लगा कि मूंछें काटकर उन्होंने अच्छा नहीं किया तो वह सैलून में आकर झगड़ा करने लगे. बिना पूछे कौन किसकी मूंछे काटता है. किरण नौटंकी कर रहे हैं ऐसे सुनिल का कहना है. यह मामला नागपुर शहर में फेमस हो गया है.
More Stories
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में टीबी कैम्प का आयोजन
मुंबई / अनिल बेदाग. गुजरात राज्य को टीबी मुक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए आरके एचआईवी...
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
Average Rating