March 29, 2023

यात्रियों को चिकित्सा सुविधा, छूटे सामान सहित नाबालिगों को सुपुर्द करने में आरपीएफ निभा रही महत्ती भूमिका

Read Time:5 Minute, 23 Second

बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के क्षेत्राधिकार में रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ यात्री एवं यात्री परिसर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व को निर्वहन करते हुए जो महत्वपूर्ण कार्य किये गये जो इस प्रकार है-
           दिनांक 24.07.19 को सी.आई.बी टीम भिलाई व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट] दुर्ग के अधिकारी व जवानों द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी के दौरान रेलवे सरकुलेटिंग एरिया दुर्ग में एक व्यक्ति राहुल जाट पिता मुकेश जाट, उम्र-19 वर्ष] निवासी-पुराना बस स्टेण्ड इंदिरा मार्केट रोहतक (हरियाणा) के एक बैग में 25 किलो गांजा कीमत 125000/- के साथ पकड़ा। उक्त व्यक्ति को जीआरपी/दुर्ग के सुपुर्द करने पर उसके विरूद्ध अपराध संख्या 67/19 दिनांक 24.07.2019 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
        दिनांक 22.07.19 को गाड़ी अनुरक्षण दल नागपुर द्वारा गाड़ी संख्या 12860 गीतांजली एक्सप्रेस में अनुरक्षण के दौरान दो लडके उम्र लगभग 12-14 वर्ष को लावारिस हालात में घुमते हुए पाया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने परिजन को बिना बताये घर से भागकर आना बताया। उनके द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर उनके परिजन को सूचित किया। दिनांक 24.07.19 को दोनों बच्चों के पिता के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।  
        दिनांक 23.07.19 को गाड़ी अनुरक्षण दल बिलासपुर द्वारा गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस में अनुरक्षण के दौरान दो लडके उम्र लगभग 14-16 वर्ष को लावारिस हालात में घुमते हुए पाया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने परिजन को बिना बताये घर से भागकर आना बताया। उनके द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर उनके परिजन को सूचित किया। दिनांक 24.07.19 को दोनों बच्चों के परिजन के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।  
         दिनांक 24.07.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के अधिकारी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक लडका उम्र लगभग 12 वर्ष को प्लेटफार्म नं.1 पर लावारिस हालात में घुमते हुए पाया। पूछताछ करने पर वह भटक कर बिलासपुर आना बताया। उक्त लडके को चाईल्ड लाईन बिलासपुर को सही सलामत सुपुर्द किया गया।
         दिनांक 24.07.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ के अधिकारी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक लावारिस फाईल रेलवे यार्ड में पड़ा हुआ मिला। जाॅच करने पर उक्त फाईल में स्कूल सर्टिफिकेट एवं अन्य दस्तावेज मिला, जिसके आधार पर उसके मालिक को सूचना दिया। बैग मालिक शिवाजी के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।  
       दिनांक 23.07.19 को सूचना मिला कि एक यात्री शशिकांत पाण्डेय जो गाड़ी संख्या 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस में कोच संख्या बी-1 बर्थ संख्या 27 में दानापुर से रायपुर तक यात्रा के दौरान उनका बैग जिसमें इस्तेमाली कपडे कीमत 1000/- उतरते समय गाडी में ही छूट गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भिलाई के अधिकारी व जवानों द्वारा गाड़ी को अटेण्ड कर उक्त बैग को अपने कब्जे में लिया तथा बैग मालिक को सूचना दिया। दिनांक 24.07.19 को बैग मालिक के आने पर सत्यापन उपरांत सही सलामत सुपुर्द किया गया।
       दिनांक 23.07.19 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ब्रजराजनगर के अधिकारी व जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को जख्मी हालात में प्लेटफार्म नं. 1 पर पाया। उन्हें चिकित्सा की आवश्यक थी। उक्त व्यक्ति को मांडलिया अस्पताल ब्रजराजनगर (ओडिशा) में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous post सफर करने से पहले देखिये रद्द व लेट से चलने वाली ट्रेनें
Next post गहरे पानी मे डूबने से मासूम की मौत,परिवार में शोक की लहर