
युद्ध की धमकी दे रहे पाकिस्तान में महंगाई चरम पर, इमरान खान सरकार का एक साल पूरा

कराची. प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच गई है और सरकार महंगाई को थामने में नाकाम रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल अगस्त में जब सरकार सत्ता में आई तब पेट्रोल और डीजल क्रमश: जहां 95.24 रुपये और 112.94 रुपये प्रति लीटर था, वहीं अब यह 117.83 रुपये और 132.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अगस्त 2018 में डॉलर के मुकाबले रुपया जहां 123 रुपये था, वहीं अब यह बढ़कर 158 रुपये हो गया है. सीएनजी का दाम 81.70 रुपये था, जो अब 123 रुपये प्रति किलो हो गया है. चपाती और नान की कीमत बढ़कर आठ और 12 रुपये हो गई है.
चीनी की कीमत पिछले साल 65 रुपये किलो थी, जो अब 75-78 रुपये प्रति किलो हो गई है. खाद्य तेल की कीमत 180-200 रुपये से बढ़कर 200-220 रुपये प्रति किलो हो गई. दालों की कीमतें बढ़ गई हैं. मूंग, मसूर और अरहर की कीमतें जो पहले 90 रुपये से 100 रुपये के बीच थीं, अब बढ़कर 140 रुपये से 160 रुपये पहुंच गईं हैं. खुला दूध 100-120 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो कि पहले 94 रुपये में मिलता था. इसी तरह सीमेंट और स्टील की छड़ों के दाम में वृद्धि दर्ज की गई है.
More Stories
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में टीबी कैम्प का आयोजन
मुंबई / अनिल बेदाग. गुजरात राज्य को टीबी मुक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए आरके एचआईवी...
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
Average Rating