रतनपुर में एटीएम लूटने का प्रयास, तीन आरोपियों ने पुलिस पर मिर्च पाउडर डालकर भागने में हुये सफल

बिलासपुर. नगर के नया बस स्टैंड पास में रतनपुर बिलासपुर मेनरोड किनारे पर  स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में शनिवार और रविवार की बीती दरमियानी  रात चार हथियारबंद नकाबपोशों नें एटीएम मशीन लूटने का प्रयास किया। एटीएम में तोड़फोड़ की आवाज से जागे पड़ोसी ने इस बात की सूचना रतनपुर 112 को दी। तब स्टाफ के मौके पर  पहुँचते ही तीन नकाबपोश ने पुलिस पर लाल मिर्च पाउडर डालकर भाग निकले। वही एक आरोपी को महामाया मंदिर मार्ग तरफ से  दौड़ाकर   पकड़ लिया गया है  । जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मौके से लाल मिर्च पाउडर,दस्ताने,और नकाब के साथ एटीएम तोड़ने का औजार को जब्त कर जानकारी जुटा रही है। वही पुलिस के उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में बिलासपुर जिले के  कई थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार और रविवार की बीती दरमियानी रात चार अज्ञात नकाबपोशो ने हथियार से लैस होकर रतनपुर बिलासपुर मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में धावा बोला था । जहां पर वे एटीएम मशीन को लूटने के लिए तोड़फोड़ कर रहे थे । इसी दौरान पड़ोसी ने आवाज सुनकर रतनपुर 112 को इसकी सूचना दिया । तब इस मामले  की गंभीरता को लेते हुए आरक्षक नील कमल राजपूत  और देवेंद्र सिंह राजपूत एसबीआई एटीएम में पहुंचे । पुलिस को देख कर तीन नकाबपोश ने नील कमल राजपूत के ऊपर लाल मिर्च पाउडर डाल कर फरार हो गए । जबकि 22 वर्षीय नकाबपोश भी  महामाया मंदिर मार्ग तरफ भागने लगा । जिसे दौड़ाकर देवेंद्र सिंह राजपूत ने पकड़ लिया । इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत रतनपुर थाना प्रभारी श्याम कुमार सिदार को दिया । तब वे घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए । वही पेट्रोलिंग पुलिस पार्टी भी पहुंच गई । उसके पश्चात पैदल भाग रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए बिलासपुर की ओर पुलिस टीम की वाहन आरोपी को लेकर निकल गई । इसी दौरान पुलिस टीम की वाहन रास्ते में खराब हो गई । जिसके चलते आरोपी भागने में सफल हो गए । इस मामले की जानकारी रतनपुर थाना प्रभारी श्याम कुमार सिदार ने कोटा एसडीओपी अभिषेक सिंह, बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल,आईजी प्रदीप गुप्ता, इसके साथ ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को दिया । जिनके आवश्यक दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया और उन्हें पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी गई  । जहां पर पुलिस वाहनों को रोक कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है । वही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के साथ चौक चौराहों में भी पूछताछ कर रही है । जबकि रतनपुर बिलासपुर मार्ग किनारे पर स्थित कई सीसी फुटेज को भी खंगाल रही है ।

सामूहिक विवाह में शादी कर नगर में रह रहा था 

इस मामले में जब रतनपुर थाना प्रभारी श्याम कुमार सिदार ने आरोपी से पूछताछ किया तो उसने बताया कि उसका नाम सीबीजी सिंह उर्फ शिव सिंह पिता राम नारायण सिंह उम्र 24 वर्ष सोड़रई शंकरपुर थाना शमशाबाद तहसील फतेहपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश का निवासी है । जो कि रतनपुर में 2 वर्ष पूर्व विद्युत विभाग में मथुरा के ठेकेदार रंजीत सिंह के साथ काम करने के लिए रतनपुर आया था । जहां पर उसकी परिचय कॉलेज के पास रहने वाले युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया  । जिससे वह सिद्ध शक्तिपीठ  मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के सामूहिक विवाह  कार्यक्रम के आयोजन में विवाह करके रतनपुर के गांधी नगर वार्ड  में  रहने लगा था ।

कालेज में   काम करने आया था

रतनपुर पुलिस का कहना है कि विक्रम सिंह पिता थान सिंह उम्र 26 वर्ष रतनपुर  कॉलेज में काम करने आया था । इसी दौरान उसकी परिचय जोगी अमराई वार्ड नंबर 1 की युवती से प्रेम संबंध हो गया । तब से उसने उसे अपना पत्नी बनाकर बिलासपुर में निवास कर रहा था । जिसकी  जानकारी जब रतनपुर पुलिस को लगी तब वह सुबह 6 बजे जोगी अमराई पहुंची । तब पता चला की रात में अपने ससुराल आया था । सुबह ससुराल वालों के उठने के पहले घर से भाग खड़ा हुआ । जिसकी रतनपुर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

एटीएम मशीन  लूटने की साजिश रची

सीबीजी सिंह उर्फ शिव सिंह तथा विक्रम सिंह ने पिछले 2 वर्षों से रतनपुर में रहकर एटीएम मशीन लूटने की साजिश रची । जिसके लिए उसने सोड़रई शंकरपुर आगरा जिले के दो एटीएम मशीन  तोड़ने वाले  एक्सपर्ट भूपेंद्र सिंह पिता लाखन सिंह उम्र 26 वर्ष तथा कमल सिंह से संपर्क किया । जो कि उनके परिचय के थे । आगरा  से आने के बाद सभी चारों युवक बिलासपुर में रुके । जहां से हथियार, नकाबपोश से लैस होकर शनिवार और रविवार की बीती दरमियानी रात 1 बजे रतनपुर पहुंचे । आसपास रतनपुर बिलासपुर मार्ग को सुनसान देखकर 1:30 बजे करीब एटीएम में घुसे । जहां पर उन्होंने एटीएम को लूटने की योजना बनाकर तोड़फोड़ करना शुरू किया । तब पड़ोसी की नींद खुल गई और उसने इसकी सूचना 112 को 2 बज कर 15 मिन्ट में दिया । जिसके चलते एटीएम वे लोग लूट नहीं पाए और एक पकड़ा गया । जबकि तीन लोग मिर्ची पाउडर छिड़क कर भाग खड़े हुए ।

क्या कहते हैं ससुराल वाले

रतनपुर पुलिस जब सुबह 6 बजे आरोपी के ससुराल जोगी अमराई पहुंची तो उन्होंने कहा कि उनका दामाद घर आया था । लेकिन उनके सो कर उठने के पहले ही कहीं चला गया है । शायद दिशा मैदान गया होगा । जिसकी पुलिस घंटों इंतजार करती रही । लेकिन वह जब नहीं पहुंचा तो वहां से लौटकर कॉलेज के पास आ गई । जहां पर दूसरे युवक के ससुराल में उसने पूछताछ किया । लेकिन फरार आरोपियों के संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया ।

चापा में गार्ड के पद पर कार्यरत

इस मामले में पुलिस का कहना है कि लुटेरों का परिचय 3 माह पहले जोगी अमराई महिला के साथ बिलासपुर के बंधवापारा  में  हुआ था । तब उसने अपना नाम विक्रम मरकाम आगरा निवासी बताया था । जो कि यह भी बताया था कि वह चांपा में गार्ड के पद पर कार्यरत है । लेकिन पुलिस को पता चला कि उसका नाम विक्रम जाट है ।

पूर्व में हुआ था लूट का प्रयास

नगर के एटीएम भगवान भरोसे है । जहां पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है । जिसे लेकर बैंक प्रबंधन भी गंभीर नहीं है । पूर्व में भी दो बार इसी एटीएम में लूट का प्रयास किया गया था । उस समय लुटेरे एटीएम को तोड़ पाने में कामयाब नहीं हो पाए थे । 

पुलिस विभाग करेगी पुरस्कृत

रतनपुर 112 के नील कमल राजपूत और देवेंद्र राजपूत को रतनपुर थाना प्रभारी श्याम कुमार सिदार ने लूट के आरोपी को जान पर खेलकर पकड़ने के लिए उन्हें पुरस्कृत करने की भी बात कह रहे हैं ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!