
राजकुमार राव नहीं चाहते यह काम करना! बोले: ‘ऐसा हुआ तो ब्रेक लूंगा’

नई दिल्ली. अभिनेता राजकुमार राव ने साल 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से अब तक अपने शानदार अभिनय से वह दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. लेकिन अब राजकुमार राव ने अपने बारे में काफी खुलकर बात की है. इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के बारे में भी उन्होंने काफी कुछ कहा. उनका कहना है कि जिस दिन वह स्वाभाविक अभिनय करना बंद कर देंगे, वह ब्रेक लेंगे और पीछे हट जाएंगे.
राजकुमार ने बताया, “मैं हर नॉर्मल चीजें करता हूं. मैं वास्तव में एक सामान्य आदमी हूं. मैं खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेता. जिस दिन मुझे लगने लगेगा कि मैं बदल रहा हूं, मुझे लगता है उस दिन में ब्रेक लूंगा और अपने कदम पीछे कर लूंगा. एक अभिनेता बनने की वजह कभी भी खुद को पैसे या प्रसिद्धि के लिए बदलना नहीं था. मुझे बस यह काम पसंद है और मैं इसे इस तरह से ही देखता हूं.”

राजकुमार ने आगे कहा, “मैं स्टारडम नहीं समझता. मैं सुपरस्टारडम जानता हूं. शाहरुख खान सर, सलमान खान सर, आमिर खान सर, ऋतिक रोशन सर इन सभी से मुझे प्यार है. अगर आप मेरे बारे में पूछते हैं तो मैं बस काम करना चाहता हूं.” राजकुमार ने अभी यह तय नहीं किया है वह किस रूप में जाने जाना चाहते हैं.
उनका कहना है, “यह महज एक टैग है जो लोग आपको देते हैं. लोग आपको स्टार और सुपरस्टार बनाते हैं. आप यह निश्चय नहीं कर सकते कि आप क्या बनना चाहते हैं.” राजकुमार का कहना है कि वह स्क्रिप्ट का चयन बहुत ही ध्यान से करते हैं. आने वाले समय में उनकी इच्छा करण जौहर संग काम करने की है.
बता दें कि फिल्म ‘रण’ में उन्होंने एक बहुत ही छोटी सी भूमिका निभाई थी और इसके बाद समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘शाहिद’ और ‘न्यूटन’ जैसी फिल्मों में राजकुमार मुख्य भूमिका में रहे, उन्होंने हर तरह के किरदार को बेहतर ढंग से निभाया, इसके लिए उन्होंने कई अवॉर्ड भी मिले, जिनमें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल है. इन सबके बाद भी राजकुमार जमीन से जुड़े हुए हैं.
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating