
राजकुमार राव नहीं चाहते यह काम करना! बोले: ‘ऐसा हुआ तो ब्रेक लूंगा’

नई दिल्ली. अभिनेता राजकुमार राव ने साल 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से अब तक अपने शानदार अभिनय से वह दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. लेकिन अब राजकुमार राव ने अपने बारे में काफी खुलकर बात की है. इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के बारे में भी उन्होंने काफी कुछ कहा. उनका कहना है कि जिस दिन वह स्वाभाविक अभिनय करना बंद कर देंगे, वह ब्रेक लेंगे और पीछे हट जाएंगे.
राजकुमार ने बताया, “मैं हर नॉर्मल चीजें करता हूं. मैं वास्तव में एक सामान्य आदमी हूं. मैं खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेता. जिस दिन मुझे लगने लगेगा कि मैं बदल रहा हूं, मुझे लगता है उस दिन में ब्रेक लूंगा और अपने कदम पीछे कर लूंगा. एक अभिनेता बनने की वजह कभी भी खुद को पैसे या प्रसिद्धि के लिए बदलना नहीं था. मुझे बस यह काम पसंद है और मैं इसे इस तरह से ही देखता हूं.”

राजकुमार ने आगे कहा, “मैं स्टारडम नहीं समझता. मैं सुपरस्टारडम जानता हूं. शाहरुख खान सर, सलमान खान सर, आमिर खान सर, ऋतिक रोशन सर इन सभी से मुझे प्यार है. अगर आप मेरे बारे में पूछते हैं तो मैं बस काम करना चाहता हूं.” राजकुमार ने अभी यह तय नहीं किया है वह किस रूप में जाने जाना चाहते हैं.
उनका कहना है, “यह महज एक टैग है जो लोग आपको देते हैं. लोग आपको स्टार और सुपरस्टार बनाते हैं. आप यह निश्चय नहीं कर सकते कि आप क्या बनना चाहते हैं.” राजकुमार का कहना है कि वह स्क्रिप्ट का चयन बहुत ही ध्यान से करते हैं. आने वाले समय में उनकी इच्छा करण जौहर संग काम करने की है.
बता दें कि फिल्म ‘रण’ में उन्होंने एक बहुत ही छोटी सी भूमिका निभाई थी और इसके बाद समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘शाहिद’ और ‘न्यूटन’ जैसी फिल्मों में राजकुमार मुख्य भूमिका में रहे, उन्होंने हर तरह के किरदार को बेहतर ढंग से निभाया, इसके लिए उन्होंने कई अवॉर्ड भी मिले, जिनमें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल है. इन सबके बाद भी राजकुमार जमीन से जुड़े हुए हैं.
More Stories
एकता जैन, सचिन दानाई, और डॉ संतोष पाण्डेय ,दिवा कोलीवाड़ा की एकवीरा माता पालकी यात्रा के लिए आये
मुंबई/अनिल बेदाग. दिवा कोलीवाड़ा के अध्यक्ष, श्री चंदू पाटिल, इस पदयात्रा का आयोजन 12 सालों से करते आ रहे हैं।...
डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर के तीसरे सीज़न की घोषणा
मुंबई/अनिल बेदाग. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार...
स्वामी विवेकानंद पर बन रहे टीवी सीरियल के पोस्टर का लोकार्पण राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने किया
मुंबई /अनिल बेदाग. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुंबई के भक्ति वेदांत स्वामी मिशन स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम...
डॉ.संतोष पांडे ने रेजुआ सेंटर की नई ब्रांच खोल एक अलग मुकाम बनाया-फ़िरोज़ खान
मुंबई /अनिल बेदाग . सेक्रेड गेम्स की स्टार अभिनेत्री कुब्रा सैत और धारावाहिक महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाकर मशहूर...
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने तुलजापुर (उस्मानाबाद) में ६ लाख लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
मुंबई /अनिल बेदाग. तुलजापुर (उस्मानाबाद) के इतिहास में पहली बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक, डॉ. धर्मेंद्र कुमार के...
देवानंद को समर्पित अनीश विक्रमादित्य की सत्य घटना से प्रेरित फिल्म “दिलों में उफान
मुंबई /अनिल बेदाग. बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों से महिलाओं, लड़कियों में ऐसे मुजरिमों के प्रति आक्रोश और गुस्से की भावना...
Average Rating