राज ठाकरे की ED के समक्ष पेशी को लेकर पुलिस अलर्ट, MNS कार्यकर्ताओं को भेजा नोटिस

मुंबई. कोहिनूर मामले में गुरुवार (22 अगस्त) को एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे की ईड़ी के सामने होने वाली पेशी को लेकर मुंबई पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुलिस ने मनसे के नेता व सदस्यों को नोटिस भेजकर कहा कि अगर उन्होंने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जो नोटिस भेजा है उसमे लिखा है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली है कि कुछ लोग राज ठाकरे की पेशी के दौरान गड़बड़ी पैदा कर सकते है, ऐसे में पुलिस उन्हें बताना चाहती है अगर कुछ भी ऐसा होता तो पुलिस पूरी तरह से तैयार है. राज ठाकरे ने भी 20 अगस्त को अपने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की थी.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को ILFS स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बुलाए जाने पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने भाई के पक्ष मे खड़े नजर आए. मुंबई में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब उद्धव से राज ठाकरे को लेकर सवाल पूछे गए तो उद्धव ने कहा कि उन्हें नहीं लगता की इस जांच में कुछ भी मिलेगा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक दो दिन रुक जाइये सबकुछ साफ हो जाएगा.
मलतब साफ है कि उद्धव राज ठाकरे के पक्ष मे खड़े हैं. वैसे दोनों ही राजनीतिक रूप से अलग हैं लेकिन जब भी कोई संकट होता है दोनों परिवार एक साथ दिखाई दिए हैं. कुछ साल पहले की तस्वीरें शायद को याद होगी जब उद्धव की ओपन हार्ट सर्जनी होने वाली थी और राज उन्हें अपने साथ अपनी गाड़ी मे लेकर गए थे.