May 3, 2024

मिलेगी 1Gbps की सुपर फास्ट स्पीड, Spectra कंपनी दे रही सबसे सस्ता Broadband Plan


नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के दोबारा हमले की खबरों के बीच एक बार फिर लोगों को फास्ट इंटरनेट (Fast Internet) की जरूरत महसूस होने लगी है. पिछले साल देश में लॉकडाउन के दौरान पहली बार लोगों के बीच फास्ट ब्रॉडबैंड की मांग में इजाफा हुआ है. आज हम आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान (Broadband Internet Plan) की जानकारी दे रहे हैं जिसमे आपको 1Gbps की सुपर फास्ट स्पीड मिलती है. कंपनी का दावा है कि ये प्लान अन्य कंपनियों के मुकाबले बेहद सस्ता है.

Spectra दे रही सबसे सस्ता प्लान

Telecomtalk के मुताबिक भारत में इस वक्त टेलीकॉम कंपनी Spectra सबसे कम दामों में सुपर फास्ट स्पीड मुहैया करा रही है. भारत में 1Gbps स्पीड का ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान कई टेलीकॉम कंपनियां ऑफर करती हैं. लेकिन कीमतों के मामले में Spectra अन्य सभी कंपनियों से आगे है.

मात्र 2,499 रुपये में मिलती है ये धांसू स्पीड

जानकारी के मुताबिक Spectra का 1Gbps वाला प्लान मात्र 2,499 रुपये में मिल रहा है. एक महीने के इस प्लान में ग्राहकों को 1000GB डेटा दिया जा रहा है.

ये है Spectra का ब्रॉडबैंड प्लान

जानकारी के अनुसार 1Gbps वाला प्लान लेने के लिए ग्राहकों को कुल 6,129 रुपये देना होगा. इसमें 2,499 रुपये बेस प्राइस है. साथ ही ग्राहकों से 2,000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया जा रहा है. इसके अलावा ब्रॉडबैंड कनेक्शन के इंस्टॉलेशन के लिए 1,000 रुपये लिया जा रहा है. कनेक्शन के लिए आपको 18% GST भी देना होगा. उल्लेखनीय है कि Jio और Airtel जैसी बड़ी कंपनियां भी ग्राहकों को 1Gbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करती है. जियो का 1Gbps वाला प्लान 3,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं एयरटेल के 1Gbps वाले प्लान के लिए भी 3,999 रुपये देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब कोई भी कर सकता है Online Payment, Razorpay ने शुरू की नई सेवा
Next post महाराष्ट्र : NCP के बाद कांग्रेस की भी हाईलेवल मीटिंग, मौजूदा हालातों पर मांगी रिपोर्ट
error: Content is protected !!