
रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ ने इटली में जीता दिल, किड्स फिल्म फेस्ट में मिला टॉप अवॉर्ड

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ साल 2018 की शुरुआत में आई और फैंस के दिलों में छा गई. रानी की एक्टिंग और फिल्म की कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर देश की जनता का दिल जीता. इतना ही नहीं चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी सारे रिकॉर्ड तोड़ कर सफलता हासिल की. अब इसी फिल्म के नाम एक और उपलब्द्धि लगी है. इटली के गिफोनी फिल्म फेस्टिवल के 49वें संस्करण में ‘हिचकी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ग्रिफॉन पुरस्कार से नवाजा गया. फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा ने कहा कि ‘हिचकी’ वास्तव में एक यूनिवर्सल फिल्म है जिसे दुनिया भर के लोगों ने समझा है. बच्चों ने ‘हिचकी’ को महोत्सव के सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में वोट दिया, यह इस तथ्य को दर्शाता है कि फिल्म की कहानी बाधाओं को पार करने की है और इस आयु वर्ग में भी सिने प्रेमियों के लिए अपनी सफलता को ढूंढ़ना प्रासंगिक है.
फिल्म फेस्टिवल में एलीमेंट्स प्लस 10 के नाम से एक खास सेगमेंट है जिसमें ज्यूरी के सदस्यों की आयु 10-12 के बीच में है. एलीमेंट्स प्लस 10 की श्रेणी में 1,500 से अधिक बच्चों ने चीन, जर्मनी, स्वीडेन, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के सात फीचर फिल्मों के लिए मतदान किया और इसमें ‘हिचकी’ को जीत हासिल हुई. यश राज फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये की कमाई की.
बता दें रानी मुखर्जी को ‘हिचकी’ में उनके किरदार के लिए ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला है. रानी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की है. रानी ने 2015 के दिसंबर में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया जिसका नाम आदिरा है.
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating