रायगढ़ स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

रायगढ़. मंडल संरक्षा विभाग द्वारा संरक्षा कोटि के कर्मचारियों में सजगता एवं संरक्षा के साथ कार्य करने के प्रति जागरूकता लाने हेतु रायगढ स्टेशन मे 30 जुलाई 2019 को सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी श्री रवि नेवाले, सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता रायगढ श्री मोहित राजपूत, सहायक मंडल अभियंता रायगढ श्री शशांक कुलश्रेष्ठ एवं संरक्षा सलाहकारों की उपस्थिति में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में स्टेशन मास्टर, चालक, परिचालक, गार्ड, फिटर, एसएसई, जेई, डीटीआई, पाइंटमैन ,गेटमैन सहित 120 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।संगोष्ठी में सिग्नल एवं पाइंट्स खराब होने पर स्टेशन मास्टर के कर्तव्य, शंटिंग के दौरान तथा पाइंट इन/आउट के समय पाइंट को क्लेम्प एवं पैडलाक करना, ट्रेन स्टाफ एवं ट्रेन पासिंग स्टाफ के मध्य सिग्नल का आदान प्रदान करना, शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, गेटमेन का कत्र्तव्य, हाट एक्सल, फ्लैट टायर एवं डोर की सुरक्षा का अवलोकन, ओएचई ब्लाक के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, रेल फ्रेक्चर की स्थिति में ट्रैक की सुरक्षा, सिग्नल की खराबी एवं रखरखाव के समय बरतने वाली सावधानियों, लोडिंग अनलोडिंग पाइंट्स पर वैगन के दरवाजों का सही ढंग से बंद होना सुनिश्चित करना, ब्लाक सेक्शन में गाडी के स्टाल होने पर ड्राइवर का कर्तव्य, नान-सिग्नलिंग में गाडी चलाने के दौरान चालक एवं सहायक चालकों का कर्तव्य, आपदा प्रबंधन एवं SPAD से बचाव के तरीके जैसे अनेक गहन मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही संरक्षा संबंधी अद्यतन जानकारी प्रसारित करने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

बाबाधाम दर्शनार्थियों के लिए विशेष सुविधा के तहत,साउथ विहार एक्सप्रेस में लगाये गये अतिरिक्त अस्थायी कोच : रेलवे प्रशासन द्वारा सावन के महीने में बाबाधाम दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु 13287/13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त शयनयान कोच अस्थायी रुप से लगाने की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर में 31 जुलाई से 11 अगस्त 2019 तक तथा 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग में 01 अगस्त से 12 अगस्त 2019 तक उपलब्ध रहेगी। इस अस्थायी अतिरिक्त कोच की उपलब्धता से अधिक से अधिक दर्शनार्थियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!