September 27, 2023

‘लक्ष्मी बम’ की शूटिंग शुरू, सामने आई कियारा अडवाणी और अक्षय कुमार की ताजा तस्वीर…

Read Time:2 Minute, 54 Second

नई दिल्ली. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म  ‘मिशन मंगल’ से बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं. लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही वह अपनी आगामी फिल्मों के लिए काम पर जुट चुके हैं. अक्षय ने अब मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के दूसरे शड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के सेट से एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार की एक तस्वीर सामने आई है.

बीते दिनों कियारा आडवाणी शाहिद कपूर के साथ साल की सबसे बड़ी हिट ‘कबीर सिंह’ में नजर आई थीं. वहीं अब वह एकदम अलग अंदाज में अक्की बाबा के ‘लक्ष्मी बम’ में नजर आने वाली हैं. पिछले काफी दिनों से अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

बता दें कि इस तस्वीर को खुद कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. जिसमें अक्षय कुमार के साथ कियारा काफी स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. दोनों स्टार्स ने ब्लैक कलर के मैचिंग आउटफिट पहने हुए हैं. इस तस्वीर के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा है, Laxmmi और इसके साथ एक बम वाला इमोजी बनाया है.

बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार एक किन्रर है. कुछ महीने पहले अक्षय ने अपने इस किरदार का फर्स्टलुक शेयर करके सबको चौंकाया था. इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. मेकर्स ने दी जानकरी के अनुसार, ‘लक्ष्मी बम’ अगले साल 5 जून को रिलीज होगी.

यह फिल्म सुपरहिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुनी 2 : कंचना’ का रीमेक है. फिल्म की कहानी राघव नामक एक डरपोक आदमी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसे एक ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा अपने वश में कर लेती है और उसके माध्यम से वह आत्मा उन लोगों से बदला लेती है, जिन लोगों ने उसकी जिंदगी तबाह की थी. इस फिल्म के साथ-साथ अक्षय और कियारा ‘गुड न्यूज’ में भी साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी हैं.


Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘परेशान’ पाकिस्‍तान की भारत के खिलाफ नई साजिश, गुजरात के सर क्रीक क्षेत्र में तैनात किए SSG कमांडो
Next post इतिहास में क्यों अहम है 22 अगस्त का दिन, जानें
error: Content is protected !!