
लोकपर्व भोजली अंचल में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया

बिलासपुर. लोक पर्व भोजली अंचल में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर महामाया मंदिर टस्ट ने भोजली प्रतियोगता का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में अंचल की मंडलियां आकर्षक साज-सज्जा के साथ भोजली लेकर शामिल हुए।सावन महीने के नागपंचमी के दूसरे दिन से किसान घरों में भोजली लगाकर देवी की अराधना करते हैं। इसका विसर्जन सावन महीने के खत्म होने के साथ ही भादो के पहले दिन किया जाता है। मंगलवार की शाम बड़ी संख्या में महिलाएं गाजे-बाजे व आकर्षक साज-सज्जा के साथ लोक गीत गाते हुए भोजली विसर्जन करने को निकली। विसर्जन से पहले महामाया मंदिर टस्ट की ओर से महामाया मंदिर परिसर स्थित भागवत मंच पर भोजली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। इसमें बडी संख्या में अंचल की मंडलियां आकर्षक साज-सज्जा के साथ भोजली लेकर शामिल हुए।मान्यता है कि भोजली छत्तीसगढ के सबसे प्राचीनतम लोकपर्वो में से है। इसे सखी सहेली और गाथा भी माना जाता है। आल्हा उदल की गाथा को भी इससे जोडा़ जाता है। महिलाएं देवी स्वरूप में भी इसकी पूजा कर उत्साह के साथ संपन्नता व समृदृधि की कामना करती हैं। साथ ही भोजली को फसलों की समृदृधि से भी जोडा़ जाता है। किसानों के ऐसी मान्यता है कि भोजली जितनी समृदध और स्वस्थ दिखेगी। खेतों में लगी फसलें उतना ही अच्छा उत्पादन देगी।
तीस वर्षों से आयोजन किया जा रहा
महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भोजली प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 30 वर्षों से करीब महामाया मंदिर परिसर के भागवत मंच में किया जा रहा है । जहां पर इस बार निर्णायिका के रूप में मीरा शर्मा, अनामिका शर्मा, पुष्पा तिवारी, सुषमा गुप्ता, शारदा राजपूत, सुनंदा सोनी, दुर्गा देशमुख रही । इस खोजली प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मनराखन जायसवाल, संचालक मंडल किशन तंबोली, शंकर पटेल, के आर कौशिक, एसके श्याम, आरडी सोनी, संतोष शर्मा रहे ।
यह मंडलिया विजेता रही
बताया जाता है कि 11 मंडलीया पहुंचकर भोजली प्रतियोगिता में शामिल हुई थी । जिसमें नेहा काजल मंडली तुलजा भवानी करैहा पारा प्रथम विजेता रही । जिनको 15 सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया । द्वितीय विजेता रेशम बाई रानीपारा रही । जिन्हें 11सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया । इसी तरह से तृतीय विजेता निशा ग्रुप महामाया पारा रहीं । जिन्हें की 9 सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया । जबकि बाकी सभी मंडलियों को सांत्वना राशि 5 सौ रुपये दिया गया ।
More Stories
डीपी लॉ महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
बिलासपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर...
कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी अमर्यादित और अस्वीकार्य
भाजपा में आतंकवादी और देशद्रोही शामिल हो गये भाजपा की विचारधारा आतंकवादियों को पोषित करती है संसद में...
मोदी सरकार ने मना कर दिया तो भूपेश सरकार ने अपने दम पर आवास दे रही है- दीपक बैज
भाजपा की आवासहीनों के विरोध के बाद कांग्रेस ने शुरू किया आवास न्याय योजना 7 लाख हितग्राहियों के...
आवास हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई
बिलासपुर. आवास योजना किस सरकार ने कब शुरू की, 1985 में जब राजीव प्रधानमंत्री थे तब शुरू हुई, इस योजना...
प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को परेशान करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस : कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप बिलासपुर. पूर्व विधानसभा...
लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आवास न्याय सम्मेलन में 669.69 करोड़ के 414 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
बिल्हा विकासखण्ड में 201 करोड़ लागत की सतही जल प्रदाय योजना,100.45 करोड़ के डिस्ट्रिब्यूशन कार्य का हुआ लोकार्पण बिलासपुर .लोकसभा...
Average Rating