
वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बिना ट्रायल चुन ली गईं मैरीकॉम, विवाद

नई दिल्ली. एआईबीए वुमंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (AIBA women’s world boxing championships) के लिए भारत की टीम घोषित कर दी गई है. टीम में छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) को चुने जाने के साथ ही विवाद भी हो गया है. टीम के सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. 23 वर्षीय बॉक्सर निखत जरीन ने तो बाकायदा पत्र लिखकर भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) को इसके बारे में बताया है.
वुमंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन दिन तक ट्रायल्स हुए. ट्रायल्स गुरुवार को समाप्त हुए. इसके बाद भारतीय मुक्केबाजी संघ (Boxing Federation of India) ने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की. टीम में एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) और सरिता देवी (60 किग्रा) समेत कुल 10 बॉक्सरों को एआईबीए वुमंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है.
एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) और वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी लोवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा) को उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बिना ट्रायल दिए टीम में चुन लिया गया. हालांकि, 51 किग्रा वर्ग में ट्रायल न होने से निखत जरीन नाराज नजर आईं. उन्होंने भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI) को इसके बारे में पत्र भी लिखा था.
इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीरज (57 किग्रा) और जामुना बोरो (54 किग्रा) को टीम में शामिल किया गया है. 75 किग्रा वर्ग में एशियन चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी को मात देकर स्वीटी बोरा ने टूर्नामेंट का टिकट कटाया. इसके अलावा, 48 किग्रा वर्ग में मंजू रानी और 64 किग्रा में मंजू बोमबोरिया भारत की ओर से रिंग में उतरेंगी. नंदिनी को 81 किग्रा और कविता चहल को प्लस 81 किग्रा वर्ग में टीम में शामिल किया गया.
भारतीय टीम: मंजू रानी (48), एमसी मैरीकॉम (51), जमुना बोरो ( 54), नीरज (57), सरिता देवी (60), मंजू बॉम्बोरिया (64), लवलीना बोर्गोहेन (69), स्वीटी बूरा (75). नंदिनी (81) और कविता चहल (81 प्लस).
More Stories
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभांरभ
बिलासपूर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरमी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य...
दूसरे वनडे मैच में जीतते ही भारत ने कर ली PAK की बराबरी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद...
फॉर्म में लौटा टीम का ये सबसे बड़ा मैच विनर
भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तरफ...
Average Rating