विशाखापटनम एवं झॉसी के मध्य एक तरफ के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर. विशाखापटनम एवं झॉसी के मध्य ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा विशाखापटनम एवं झॉसी के मध्य एक तरफ स्पेशल ट्रेन चलाई गयी । यह गाड़ी विशाखापटनम से झॉसी के लिए आज 06 अगस्त, 2019 को 08507 नम्बर के साथ चली। यह स्पेशल ट्रेन एक तरफ के लिए चलेगी। आज विशाखापटनम सुबह 06.00 बजे रवाना होकर रायपुर 19.20 बजे पहुचकर 19.40 बजे रवाना होकर उसलापुर 21.50 बजे पहुचकर 21.55 बजे रवाना होकर पेंड्रारोड 23.40 बजे, अनूनपुर 00.20 बजे शहडोल 01.10 बजे कटनी मुरवाडा 03.55 बजे रवाना होकर झॉसी 10.30 बजे पहुंचंगी।  इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 14 स्लीपर, सहित कुल 16 कोच रहेगी।

मुंबई  में भारी वर्षा के कारण  कई एक्सप्रेस ट्रेनें हुई रद्द : मध्य रेलवे के मुंबई क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। विस्तृत जानकारी इसप्रकार है.

1. दिनांक 06 अगस्त 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2. दिनांक 06 अगस्त 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

3. रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण दिनांक 06 अगस्त 2019 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!