
विशाल भारद्वाज के नाम हुआ एक और अवॉर्ड, इस फिल्म के लिए पाया सम्मान!

नई दिल्ली. अपनी दमदार फिल्मों और संगीत के जादू से 7 नेशनल अवार्ड जीत चुकेविशाल भारद्वाज अब एक और अवॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. फिल्में चाहे किसी भी भाषा की हो, विशाल का संगीत हमेशा अपने आप में अनोखा होता है. अब एक उन्हें एक हिंदी नहीं बल्कि मलयालम फिल्म में संगीत के लिए सम्मान से नवाजा गया है.
20 साल पहले विशाल भारद्वाज ने वेणु की पहली मलयालम फिल्म ‘दया’ में संगीत देकर अपने हुनर का एक परचम लहराया था और अब 20 साल उन्हीं वेणु की फिल्म ‘कार्बन’ में विशान ने अपना सुपरहिट म्यूजिक दिया है.

फिल्म विशाल भारद्वाज को कार्बन फिल्म में बेहतरीन संगीत देने के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म को केरला स्टेट अवॉर्ड की ओर से संगीतकार विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया.
इस सम्मान को लेते हुए विशाल ने कहा ‘मैं बहुत सालों से मलयालम फिल्में देखता रहा हूं. मेरे मन में मलयालम सिनेमा के लिए बहुत सम्मान है. वेणु चाहते थे की मैं उनकी फिल्म में संगीत दूं, वाकई यह एक अच्छा अनुभव है कि मैं अपनी प्रतिभा हिंदी सिनेमा के अलावा किसी और फिल्म इंडस्ट्री में दिखा सका’.

विशाल भारद्वाज को ये सम्मान केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने दिया. विशाल भारद्वाज आगे कहा कि फिल्म की कहानी के हिसाब से बहुत गहरी खोज की जरूरत नहीं थी. क्योंकि फिल्म का संगीत किसी भाषीय फिल्म की डिमांड नहीं कर रहा था. यह एक मानव कहानी पर आधारित फिल्म हैं. मैं गीतकार के साथ बैठा और दो हफ्ते तक केरला में रहा और फिल्म के एल्बम पर काम किया.
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating