विश्वासमत के दौरान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, मेरा भी आत्मसम्मान है…

बेंगलुरू: कर्नाटक में सियासी संकट के बीच विधानसभा में बहुमत के शक्ति परीक्षण के दौरान बहस हो रही है. इस दौरान जेडीएस-कांग्रेस सरकार की तरफ से बोलते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शक्ति परीक्षण की इतनी जल्दी क्या है? पहले ये तो स्पष्ट होना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि आखिर मेरा और मेरे मंत्रियों का भी आत्मसम्मान है. मुझे इस संबंध में कुछ बातें साफ करनी हैं. पहले ये बताइए कि सरकार को अस्थिर करने के पीछे कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि स्पीकर की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है. विश्वास मत पर बीजेपी इतनी हड़बड़ी में क्यों है. बीजेपी हमारी सरकार को गिराना चाहती है.
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने विधानसभा में अपनी कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार के बहुमत को सिद्ध करने के लिए गुरुवार को सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. सदन के कार्यो की सलाहकार समिति द्वारा सोमवार को लिए गए निर्णय के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बहस और परीक्षण के लिए प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया.
कुमारस्वामी ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा, “मैं यह साबित करने के लिए विश्वास मत प्रस्ताव पेश करता हूं कि हमारे सत्तारूढ़ गठबंधन के पास सदन में बहुमत है.” इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद विधायकों को संबोधित किया.
इस दौरान कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर बहस के बीच हुए हंगामे के दौरान स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा कि इस सदन के लिए सुप्रीम कोर्ट सर्वोपरि है. मैं कांग्रेस के नेताओं को यह साफ करना चाहूंगा कि आप लोगों के किसी भी अधिकार या कार्य में यह ऑफिस बाधक नहीं है. मेरा इसमें कोई रोल नहीं है.
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर बहस के बीच हुए हंगामे के दौरान स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा कि जब कोई सदस्य विधानसभा में उपस्थित ना होने या ना आने का फैसला करता है तो हमारे अटेंडेंट उन्हें हाजिरी रजिस्टर में साइन करने की अनुमति नहीं देते. ऐसे सदस्य विधानसभा की किसी भी पारिश्रमिक को पाने के हकदार भी नहीं होते.
इस बीच बेंगलुरु में विंडफ्लावर प्रकृति रिसॉर्ट में अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ ठहरे हुए कांग्रेस MLA श्रीमंत पाटिल बुधवार रात को मुंबई पहुंचे. वह वहां सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती हैं.
More Stories
कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित
वर्धा. वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल...
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11...
छात्रवृत्ति किस्त नहीं दी, केंद्र पर 50 हजार जुर्माना
दिल्ली. हाईकोर्ट ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत एक वार्षिक छात्रवृत्ति की तीसरी किस्त नहीं देने...
दुबई से आया 10 करोड़ का सोना जब्त
चंड़ीगढ़. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट के पैसेंजर से कस्टम विभाग ने 18 किलो...
प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व...
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
सागर. महिला के साथ छेड़छाछ़ करने वाले आरोपी संजू साहू थाना-षाहगढ़ को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी , श्रंखला न्यायालय...
Average Rating