
शरद पवार पर CM फडणवीस का पलटवार, विरोधी दलों के नेता BJP के प्रति आकर्षित

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार की ओर से बीजेपी पर किए गए हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है. फडणवीस ने कहा कि शरद पवार आत्मचिंतन करें, क्यों उनकी पार्टी के लोग उन्हें छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता बीजेपी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
सीएम फडणवीस ने कहा कि बीजेपी किसी के पीछे नहीं भागती. लोग बीजेपी के पीछे भागते हैं. हमारे पास पीएम मोदी जैसा दमदार नेता हैं, हमें किसी के पीछे भागगने की जरूरत नहीं. जिन पर ईडी के मामले हैं बीजेपी ऐसे लोगों को नहीं लेगी. विरोधी पक्ष के कई नेता आना चाहते हैं, लेकिन हम चयनित नेताओं को ही अपने साथ जोड़ेंगे.
शरद पवार ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
इससे पहले शरद पवार ने कहा कि अल्पमत में होते हुए धनबल का इस्तेमाल कर क्या किया जा सकता है यह बीजेपी ने दिखाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने दलबदल के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है. पैसों के दम पर स्थिर सरकार लाना मतलब पार्टी विथ डिफरेंस है. इनके हाथों में सत्ता है, उसका इस्तेमाल करके कई लोगों को अपने पाले में ला रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी हर दृष्टि से सत्ता का र्दुपयोग कर रही है.
एनसीपी नेताओं के बीजेपी में जाने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि 1980 में जब मैं नेता विपक्ष था, तब मेरे साथ 60 विधायक थे, लेकिन बाद में 6 विधायकों का नेता बनके रह गया था. लेकिन जो मेरी पार्टी छोड़ गए वह वापस चुनाव नहीं जीत पाए, मैं फिर 60 विधायकों के साथ जीता था. ये सारे हथकंडे मैंने अनुभव किया है. उसका जवाब कैसे देना है मुझे पता है. पवार ने कहा कि आगे चुनावों में युवाओं को मौका दिया जाएगा.
NCP अध्यक्ष शरद पवार ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पैसों के दम पर दूसरी पार्टी के लोगों को अपने पाले में कर रही है. लेकिन जो मेरी पार्टी को छोड़कर गए वो जीते नहीं.
More Stories
पार्ले एग्रो ने ‘स्मूध फ्रूट लस्सी’ की पेशकश की
स्वादिष्ट फलों और दही की अच्छाइयों से बनी यह लस्सी भारत को बेवेरज का एकदम नया अनुभव प्रदान करेगी स्मूध...
कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित
वर्धा. वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल...
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11...
छात्रवृत्ति किस्त नहीं दी, केंद्र पर 50 हजार जुर्माना
दिल्ली. हाईकोर्ट ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत एक वार्षिक छात्रवृत्ति की तीसरी किस्त नहीं देने...
दुबई से आया 10 करोड़ का सोना जब्त
चंड़ीगढ़. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट के पैसेंजर से कस्टम विभाग ने 18 किलो...
प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व...
Average Rating