
शाहरुख ही नहीं ‘द लायन किंग’ में दिखेगा इनका भी जलवा, सब मिलकर मचाने वाले हैं गदर

नई दिल्ली. डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म ‘द लायन किंग’ की हिंदी वर्जन आज (19 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इंडिया में रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी, क्योंकि इस फिल्म के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम जुड़ा हुआ है और साथ ही साथ पहली बार उनके बेटे आर्यन की आवाज भी इस फिल्म के जरिए हमारे सामने आने वाली है. जी हां, इस फिल्म में शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन क्रमश: किंग मुफासा और उसके बेटे सिंबा को अपनी आवाज दे रहे हैं.
इनकी आवाज भी देगी सुनाई
शाहरुख ने एक बयान में कहा, “‘द लायन किंग’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे मेरा पूरा परिवार पसंद करता है और इसके लिए हमारे दिल में खास जगह है.” लेकिन शाहरुख और आर्यन के अलावा भी इस फिल्म में कई ऐसे बॉलीवुड सितारों की आवाज हमें सुनने को मिलने वाली है, जो आपके दिल को जीत लेगेंगे. शाहरुख और आर्यन के साथ स्टार पावर को जोड़ने के बाद डिजनी इंडिया ने ‘द लायन किंग’ के हिंदी संस्करण के लिए आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और असरानी जैसे दिग्गज अभिनेताओं को भी शामिल किया है.
सुनिधि और अरमान के गाने
वहीं, गायिका सुनिधि चौहान और अरमान मलिक के गाने भी आपको यहां सुनने को मिलेंगे. अरमान ‘हकुना मताता’ के अलावा सुनिधि के साथ एक और गीत गाएंगे. साथ ही ‘सुपरस्टार सिंगर’ रिएलिटी शो की प्रतिभागी स्नेहा शंकर ने भी ‘द लायन किंग’ के हिंदी संस्करण में अपनी सुरीली आवाज में दो गाने गाए हैं. स्नेहा शंकर का कहना है कि फिल्म में अपनी आवाज देना उनके लिए एक मजेदार अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्हें अपने पसंदीदा गायकों में से एक अरमान मलिक के साथ काम करने को मिला, जो उनके लिए काफी गर्व की बात है.
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating