
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को बड़ा झटका, कश्मीर पर खुली चर्चा की मांग ठुकराई गई

नई दिल्ली. आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों को करारा झटका लगा है. संयुक्त राष्ट्र ने इस मुद्दे पर खुली चर्चा की पाकिस्तान की मांग को ठुकरा दिया है. दरअसल शुक्रवार शाम को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) चीन के आग्रह पर अनौपचारिक बैठक के लिए सहमत हुआ है लेकिन उसमें बंद कमरे में गुप्त मंत्रणा होगी. इसके बजाय पाकिस्तान चाहता है कि इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के खुले मंच पर चर्चा हो ताकि उसको अपने प्रोपैगेंडा को प्रचारित-प्रसारित करने का मौका मिले. संयुक्त राष्ट्र ने लेकिन उसकी इसी मांग को ठुकरा दिया है.
पाकिस्तान क्यों कर रहा खुली चर्चा की मांग?
दरअसल सुरक्षा परिषद इस मुद्दे पर अनौपचारिक बैठक (Closed Consultation) करेगा. उसमें सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों के अलावा गैर-सदस्यों को शामिल नहीं किया जाता. यह बैठक परिषद के चैंबर में भी नहीं होती बल्कि लोगों की निगाह से दूर एक साइड कमरे में होती है. संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा आइटम ‘इंडिया पाकिस्तान क्वेश्चन’ के तहत चीन ने इस बैठक का प्रस्ताव किया है. इसमें ‘कश्मीर’ शब्द का जिक्र नहीं किया गया है.
इस तरह की मीटिंग सार्वजनिक रूप से नहीं होती. बंद कमरे में गुप्त मंत्रणा होती है. मीटिंग में कही गई बातों का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के बीच सलाह-मशविरे के लिए इस तरह की अनौपचारिक बैठकों का आयोजन किया जाता है. इसका प्रसारण नहीं किया जाता. पत्रकारों को भी इसको कवर करने की अनुमति नहीं होती.
उल्लेखनीय है कि कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद इस मुद्दे पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है. इसी के मद्देनजर पाकिस्तान के करीबी सहयोगी चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से इस मुद्दे पर अनौचारिक बैठक (Closed Consultation) का आग्रह किया है. सुरक्षा परिषद में शामिल चीन को छोड़कर बाकी सभी चारों स्थायी सदस्यों ने प्रत्यक्ष तौर पर नई दिल्ली के इस रुख का समर्थन किया है कि यह विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मसला है. अमेरिका ने भी कहा है कि कश्मीर के संबंध में हालिया घटनाक्रम भारत का आंतरिक मसला है.
More Stories
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में टीबी कैम्प का आयोजन
मुंबई / अनिल बेदाग. गुजरात राज्य को टीबी मुक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए आरके एचआईवी...
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
Average Rating