March 24, 2023

सफाई के बाद डीपूपारा तालाब में आई रौनक वर्षा जल से लबालब हुआ तालाब

Read Time:4 Minute, 12 Second

बिलासपुर. वर्षा जल को संरक्षित करने निगम कमिश्नर  प्रभाकर पाण्डेय ने शहर के सभी तालाबों की सफाई कराने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत डीपूपारा तालाब की पूर्णतः सफाई कराई गई। तालाब के सफाई होने के बाद यह वर्षा जल से लबालब भर गया है, जो मोहल्लेवासियों और यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शहर के गिरते जल स्तर को देखते हुए निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने वर्षा जल को संरक्षित रखने और इससे शहर के भूगर्भ जल स्तर को बनाए रखने के लिए तालाबों की सफाई कराने का फैसला लिया था। इसके तहत सभी जोन कमिश्नर प्रभारियों को उनके क्षेत्र के तालाबों की सूची बनाने और वहां सफाई कराकर वर्षा जल को संरक्षित करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के तहत तारबाहर क्षेत्र के डीपूपारा तालाब की सफाई जोन कमिश्नर श्री आरएस चैहान के मार्गदर्शन में हुआ। एक माह के अथक परिश्रम से तालाब में उगे जलकुंभी को निकालने के साथ तालाब के चारों तरफ और परिसर की सफाई कराई गई। इसके बाद हाल ही में हुए बारिश से तालाब लबालब भर गया है। सफाई होने के बाद तालाब में भरे हुए पानी यहां मोहल्ले वासियों और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि इसी तरह शहर के सभी तालाबों में वर्षा जल को संरक्षित किया जाएगा। इससे तालाब के आसपास के मोहल्लों में जल स्तर गिरने और गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने डीपूपारा तालाब की सफाई के साथ वर्षा जल संरक्षण के कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यों की सराहना करते हुए इसी तरह शहर के सभी तालाबों की सफाई कराने और वर्षा जल को संरक्षित करने की बात कही है।

गंदगी न फैलाने लोगों से अपील

कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि तालाब की सफाई कर दी गई है, लेकिन इस सफाई व्यवस्था को बरकरार रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। आमतौर पर लोग तालाब किनारे कचरा सहित पारंपरिक पूजा आदि के सामानों को फेंक देते हैं। इससे तालाब का पानी दुषित होने के साथ गंदगी भी फैलती है। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने शहरवासियों से तालाब में कचरा नहीं फेंकने और तालाबों के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की है। 

पहले और अब के फोटो में जमीन आसमान का अंतर

एक लाख पच्चीस हजार रुपए खर्च कर एक माह के अथक परिश्रम से तालाब की सफाई कराई गई। तालाब की सफाई कराने से पूर्व इसकी फोटो ली गई थी, जिसमें तालाब पूर्ण रूप से जलकंुभी से भरा पड़ा था साथ ही चारों तरफ मेढ़ में कचरा पटा था। सफाई कराने के बाद वर्तमान में इसकी फोटो ली गई, जिसमें तालाब पूर्ण रूप से स्वच्छ और पानी से लबालब है। तालाब के चारों तरफ और परिसर की भी सफाई की गई। सफाई के दौरान यहां से करीब 10 ट्रक जलकुंभी और मलबा निकाला गया। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous post जंगल मे हुई तेज बारिश से अरपा में लबालब पानी
Next post 35 किलो प्रति परिवार को चावल देने हो रहा है राशन कार्ड का नवीनीकरण, तो 7 किलो चावल देने वाली भाजपा को पीड़ा हो रही