August 4, 2019
स्टेशन बिल्डिंग की छत से गिरकर रेलवे कर्मचारी की मौत

बिलासपुर. हादसे मे रेल्वे कर्मचारी दसरथ सिंह उम्र 49 वर्ष की मौत वह इंजीनियरिंग विभाग में कार्पेन्टर के पद पर पदस्थ था। हादसा दोपहर लगभग सवा बारह के आसपास हुआ । उक्त कर्मचारी मनेन्द्रगढ से बिजुरी रेल्वे स्टेशन मे ड्यूटी करने आया था । स्टेशन भवन में विभिन्न कार्यों के मरम्मत के लिए मृतक सहित 4 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। कार्य के दौरान वह स्टेशन बिल्डिंग के सीढ़ी से छत पर जा रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर कर घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।