
हट गई धारा 144, 31 अक्टूबर से केंद्र शासित प्रदेश कहलाएंगे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

नई दिल्ली. जम्मू और कश्मीर से भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब घाटी में हालात सामान्य होने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा रहा है. दोनों ही नए केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आ जाएंगे. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन एक्ट को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय ने भी इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
जम्मू और कश्मीर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. धारा 144 हटने के बाद जम्मू के सभी जिलों में स्कूल और कॉलेज शनिवार को खुल गए हैं. सड़कों पर चहल पहल देखी जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन कानून को मंजूरी दे दी है. इसके तहत दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आ जाएंगे. 31 अक्टूबर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है, जिन्होंने आजादी के बाद 565 रियासतों का भारत गणराज्य में विलय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि शांति के साथ ईद मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषण ने शांति स्थापित करने का काम किया है. राज्य में हालात शांतिूपर्ण हैं. ईद के मद्देनजर पहले और बाद में छूट दी जाएगी, जिससे कि त्योहार को पूरे उत्साह से मनाया जाए.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में हालात की जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया, ‘मैं आज लल्ला डेड हॉस्पिटल और जीबी पंत चिल्ड्रेन हॉस्पिटल गया था. वहां पर सभी सुविधाएं ठीक हैं. दवाओं, मरीजों के इलाज और एंबुलेंस संबंधी खर्चों के लिए फंड जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है. ईद के लिए 2.5 लाख बकरों/बकरियों की व्यवस्था की गई है. हमारे पास दो महीने का राशन का स्टॉक है. साथ ही एलपीजी, पेट्रोल और डीजल का भी पर्याप्त स्टॉक है.
राज्यपाल के मुताबिक राज्य के लोगों बिजली, पानी संबंधी कोई परेशानी ना हो, इसलिए 1600 कर्मचारी कार्यरत हैं. अधिकांश एटीएम भी सुचारू रूप से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों का अगस्त की सैलरी भी एडवांस में दे दी गई है.
More Stories
कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित
वर्धा. वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल...
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11...
छात्रवृत्ति किस्त नहीं दी, केंद्र पर 50 हजार जुर्माना
दिल्ली. हाईकोर्ट ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत एक वार्षिक छात्रवृत्ति की तीसरी किस्त नहीं देने...
दुबई से आया 10 करोड़ का सोना जब्त
चंड़ीगढ़. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट के पैसेंजर से कस्टम विभाग ने 18 किलो...
प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व...
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
सागर. महिला के साथ छेड़छाछ़ करने वाले आरोपी संजू साहू थाना-षाहगढ़ को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी , श्रंखला न्यायालय...
Average Rating