
हरियाणा स्टीलर्स आ सकता है टॉप-4 में, हराना होगा इस टीम को

अहमदाबाद. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने सातवें मैच में हरियाणा स्टीलर्स टीम जीत के साथ अंकतालिका में टॉप-4 में पहुंचना चाहेगी. हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने रेडर विकास खंडोला के लौटने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है. हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच यूपी योद्धा के खिलाफ होगा. रेडर विकास खंडोला के लौटने से टीम ने अटैक के साथ डिफेंस में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
जीत के साथ उतरेगी हरियाणा मैदान पर
हरियाणा ने अपने पिछले दो मुकाबलों में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स और मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को हराया है. विकास ने कहा, “हम लगातार अपनी गलतियों पर नजर रख रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन गलतियों को दोबारा न दोहराएं. शुरूआती मैचों में जब हमने गलती कि तो मैच में वापसी नहीं कर सके. आप देख सकते हैं कि हमने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन किया.”
विकास के आने से डिफेंस सुधरा
विकास खंडोला के अलावा डिफेंडर विकास काले भी स्टीलर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. विकास काले की कोशिश रहती है कि विपक्षी टीम का मुख्य खिलाड़ी मैच के दौरान ज्यादातर बाहर रहे. हरियाणा की टीम इस समय छह मैचों में तीन जीत के साथ 16 अंक लेकर नौवें नंबर पर है. टीम अगर बुधवार को अपना मैच जीतती है तो वे 21 अंकों के साथ टॉप-4 में पहुंच जाएगी. दूसरी तरफ यूपी योद्धा की टीम सात मैचों में दो जीत, तीन हार और दो टाई के साथ 16 अंक लेकर 10वें पायदान पर है.
मैच रोमांचक होने की उम्मीद: विकास
स्टार रेडर विकास ने कहा, ” यूपी एक अच्छी टीम है उनके पास अच्छे डिफेंडर और रेडर है, लेकिन हमारे पास भी दोनों है. मुझे विश्वास है कि यह काफी रोमांचक मैच होगा. हमारे कप्तान जो भी कहते हैं हम सब उसे मानते हैं. अब हमारा लक्ष्य अंकतालिका में शीर्ष-चार में जगह बनाना है.”
More Stories
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने किया शुभांरभ
बिलासपूर. बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरमी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य...
दूसरे वनडे मैच में जीतते ही भारत ने कर ली PAK की बराबरी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद...
फॉर्म में लौटा टीम का ये सबसे बड़ा मैच विनर
भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. टीम इंडिया की तरफ...
Average Rating