अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता-2019 का हुआ शुभारंभ, 19 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

बिलासपुर.अखिल भारतीय स्तर पर अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन रेलवे बोर्ड द्वारा हर वर्ष अलग-अलग जोन में किया जाता है । इस वर्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को “अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता-2019” के आयोजन की अहम जिम्मेदारी सौपी गई है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट सभा भवन मे यह आयोजन दिनाँक 28 एवं 29 नवंबर, 2019 तक दो दिनों के लिए किया गया है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 28 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट सभा भवन मे अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह सम्पन्न हुआ । समारोह की शुरूआत श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबन्धक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया । इस अवसर पर श्रीमती इंदिरा बनर्जी, अध्यक्षा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन (सेकरो), श्री प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री सुखबीर सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी/दपूमरे, श्री दीपक कुमार गुप्ता, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रसा.)/दपूमरे, मुख्यालय के अन्य विभागाध्यक्ष एवं दपूमरे बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक श्री आलोक सहाय, श्री हिमांशु जैन, सचिव/दपूमरे, श्री साकेत रंजन, उप महाप्रबंधक (सा.) तथा दपूमरे के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । शुभारंभ समारोह के दौरान अपने स्वागत भाषण में श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों/टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता की जिम्मेदारी हमारे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिली है । उन्होने आगे कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल रेल कर्मचारियों को बल्कि उनके परिजनों की प्रतिभा को भी मंच प्रदान करती है ।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारतीय रेलवे के अलग-अलग 16 जोन एवं 5 प्रोडक्शन युनिट तथा मेट्रो रेलवे कोलकाता की टीम ले रही हैं, जो कि अलग-अलग स्पर्धाओं जैसे एकल नृत्य, समूह नृत्य आदि में भाग लेंगे । साथ ही नृत्य की अलग-अलग विधाओं जैसे भारतनाट्यम, ओडिशी, कुचीपुड़ी, कथक नृत्य एवं लोक नृत्य आदि कि प्रस्तुति देकर प्रतियोगिता के मुकाबला में सहभागी बनेंगे ।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज दिनांक 28 नवंबर को एकल शास्त्रीय नृत्य का आयोजन रखा गया था जिसमे अलग-अलग रेलवे जोन से 19 प्रतिभागियो ने भाग लिया और अपने नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया । आज की प्रतियोगिता में 09 भारतनाट्यम, 06 कथक, 02 ओडिशी एवं 02 कुचीपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसमें 18 महिला एवं 01 पुरुष प्रतिभागी सम्मिलित थे । प्रतियोगिता के दुसरे दिन कल 29 नवंबर को समूह नृत्य का आयोजन किया गया है जिसमे लगभग 19 टीम भाग लेंगे ।
29 नवंबर’ 2019 को सायंकाल इस अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता- 2019 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है । जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री मनोज पाण्डेय, सदस्य कार्मिक, रेलवे बोर्ड एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कर कमलो द्रारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा ।