अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता-2019 का समापन : समूह लोक नृत्य में मुंबई की टीम को मिला प्रथम स्थान

बिलासपुर.अखिल भारतीय स्तर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट सभा भवन में आयोजित “अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता-2019” का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह श्री मनोज पाण्डेय, सदस्य कार्मिक, रेलवे बोर्ड के मुख्य आतिथ्य एवं श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक के विशिष्ट अतिथ्य में आज सायंकाल संपन्न हुआ ।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारतीय रेलवे के अलग-अलग 16 जोन एवं 5 प्रोडक्शन युनिट तथा मेट्रो रेलवे कोलकाता की टीम ने भाग लिया, जिसमें दिनांक 28 नवम्बर, 2019 को एकल सांस्कृतिक नृत्य में 19 प्रतिभागियों ने तथा आज समूह लोक नृत्य में 19 टीमों ने अपनी नृत्य कला की प्रस्तुति दी । इस पूरी प्रतियोगिता के दौरान 22 अलग-अलग रेलवे के लगभग 371 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता के दौरान आज प्रथम पाली में समूह लोक नृत्य में अलग-अलग रेलवे के 19 टीमों ने अवधी, बिहू, कालबेलिया, रासलीला जैसी प्रमुख नृत्यो नृत्यों की प्रस्तुति दी ।
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री मनोज पाण्डेय, सदस्य कार्मिक, रेलवे बोर्ड ने अपने उद्बोधन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे न सिर्फ रेल परिचालन एवं लोडिंग में बल्कि सांस्कृतिक क्रियाकलापो में भी अग्रिम पंक्ति पर है । उन्होने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजनो से देश के अलग-अलग जगहो की संस्कृतियों को भी जानने एवं समझने के अवसर प्राप्त होते है ।
समारोह में “अंतर रेलवे सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता-2019” के विजेता प्रतिभागियों एवं टीमों को पुरस्कार का वितरण प्रतियोगिता समारोह के मुख्य अतिथि श्री मनोज पाण्डेय, सदस्य कार्मिक, रेलवे बोर्ड, विशिष्ट अतिथि श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक एवं श्रीमती इंदिरा बनर्जी, अध्यक्षा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन (सेक्रो) के करकमलों द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के परिणाम एवं विजेता प्रतिभागियों एवं टीमों की जानकारी इस प्रकार है :-
एकल नृत्य
प्रथम पुरस्कार – सौमी दास , कथक नृत्य, चितरंजन लोकोमोटिव वर्कशाप
द्वितीय पुरस्कार – माहेश्वरी प्रधान, ओडिशी नृत्य, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर
तृतीय पुरस्कार – अनीषा पटोवाली, कथक नृत्य, उत्तर सीमांत रेलवे, गुवाहाटी
प्रेरणा (सांत्वना) पुरस्कार- कस्तूरी शिंदे, मध्य रेलवे, मुंबई
समूह लोक नृत्य
प्रथम पुरस्कार – मध्य रेलवे, मुंबई, बांग्ला नृत्य
द्वितीय पुरस्कार – पूर्व तटीय रेलवे, भुवनेश्वर, संबलपूरी नृत्य
तृतीय पुरस्कार – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर, रास लीला
प्रेरणा (सांत्वना) पुरस्कार- चितरंजन लोकोमोटिव वर्कशाप, कालबेलिया नृत्य
प्रतियोगिता में जज की भूमिका में डा. पुशमिता मुखर्जी, प्रोफेसर, रवीद्र भारती विश्वविद्यालय , डा. राज कुमार पटेल, लोक कला संकाय, इन्दिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय तथा श्री अमित साखरे, सहायक प्रोफेसर, इन्दिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय थे ।
इस अवसर पर श्रीमती इंदिरा बनर्जी, अध्यक्षा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन (सेकरो), श्री प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री सुखबीर सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी/दपूमरे, श्री दीपक कुमार गुप्ता, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रसा.)/दपूमरे, मुख्यालय के अन्य विभागाध्यक्ष एवं दपूमरे बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक श्री आलोक सहाय, श्री हिमांशु जैन, सचिव/दपूमरे, श्री साकेत रंजन, उप महाप्रबंधक (सा.) तथा दपूमरे के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।