May 5, 2024

शराब के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन में नशा/अवैध शराब के विरूध कार्यवाही की गई।दिनांक 20.02.2022 को मुखबीर से सूचना मिला की एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति शराब रख कर गनियारी की ओर से ग्राम भरने की तरफ आ रहे हैं कि सूचना पर हमरा स्टाफ एवं गवाह के मुर्गी फार्म के सामने में रोड चोर भट्टी कलां में घेराबंदी कर रेड कियाl जो एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 04 957 में दो व्यक्ति आते हुए मिले जिसे रोककर चेक किया lजो मोटरसाइकिल को चलाने वाला अपना नाम राजकुमार साहू बताया तथा मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम संजय यादव बताया जिसके पास एक काला रंग का बैग में 32 गांव अंग्रेजी गोवा शराब एवं 10 भाव देसी प्लेन मदिरा रखा मिला जिन से उक्त शराब को रखने व बिक्री हेतु लेकर जाने के संबंध में नोटिस देकर वैध लाइसेंस या कागजात पेश करने हेतु लिखित में दिया lजो व्यक्तियों के द्वारा शराब रखने व बिक्री हेतु मोटरसाइकिल में परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया जो आरोपियों का कृत्य धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट का घटीत करना पाए जाने से आरोपियों से उक्त मोटरसाइकिल एवं शराब मौके पर जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तर्क और कानून किसानों के साथ, एसईसीएल को रोजगार देना ही होगा : भूविस्थापितों के धरने में कहा बादल सरोज ने
Next post तीसरे दिन भी रुका रहा रेल कॉरिडोर का काम, आज किसान सभा के साथ प्रशासन करेगी वार्ता
error: Content is protected !!