May 18, 2024

माध्यगमिक शिक्षा मंडल का फर्जी लोगो बनाकर अवैध रूप से पेपर विक्रय करने वाले आरोपीगण को 2-2 साल की सजा

भोपाल. फरियादी बलवंत वर्मा परीक्षा नियंत्रक माध्‍यमिक शिक्षा मंण्‍डल मध्‍यप्रदेश भोपाल द्वारा पुलिस आयुक्‍त अपराध भोपाल मध्‍यप्रदेश को एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्‍तुत किया कि दिनांक 22/02/22 से दिनांक 04/03/2023 के बीच आरोपीगण के द्वारा माध्‍यमिक शिक्षा मंण्‍डल मध्‍यप्रदेश भोपाल के लोगों का उपयोग  कर ग्रुप बनाने वाली आई डी @kamlesh.ind.missrose.bot.@cleanrobot के द्वारा माध्‍यमिक शिक्षा मंण्‍डल मध्‍यप्रदेश भोपाल के लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम पर फर्जी लिंक तैयार कर उस लिंक के माध्‍यम से मण्‍डल परीक्षाओं के प्रश्‍नपत्र उपलब्‍ध कराये जाने का दावा करते हुऐ छात्रों से भीम एप के माध्‍यम से पैसों की अवैध वसूली कर छल कारित किया तथा अपनी विशिष्‍ट पहचान को छुपाकर माध्‍यमिक शिक्षा मंण्‍डल मध्‍यप्रदेश भोपाल के लोगों का उपयोग कर माध्‍यमिक शिक्षा मंण्‍डल की अनन्‍य पहचान का उपयोग कपटपूर्वक एवं बैईमानी से किया। उक्‍त घटना के आधार पर पुलिस थाना क्राईम ब्रांच भोपाल द्वारा अपराध क्रमांक 25/23 धारा 420, 419, भादवि 66सी, 66डी आई एक्‍ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।  सम्‍पूर्ण विवेचना उपरान्‍त अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के साक्ष्य, वैज्ञानिक साक्ष्‍य, तकनीकी साक्ष्‍य एवं तर्को से सहमत होते हुऐ तीनों आरोपीगण को धारा 420, 419, भादवि में क्रमश: 2-2 वर्ष का साधारण कारावास एवं 2000-2000 रू अर्थदण्‍ड एवं धारा 66सी आई एक्‍ट में तीनों आरोपीगण को 2-2 वर्ष का साधारण कारावास एवं 10000- 10000रू का अर्थदण्‍ड से दण्डित का निर्णय पारित किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस का घोषणा पत्र,धोखा पत्र,तुष्टिकरण पत्र,अपराधियों को संरक्षण देने वाला – धरमलाल कौशिक
Next post 9 में से 7 सांसद की टिकट काटकर भाजपा ने सबसे पहले ही हार मान ली-आलोक शर्मा
error: Content is protected !!