अंबिकापुर से वाड्रफनगर होते हुए रेनुकूट, बनारस रेलवे लाइन को जल्द जोड़े जाने के किये माँग

अंबिकापुर. मोदी जी  टीम से  कैबिनट  में छत्तीसगढ़ प्रदेश से  मंत्री  तेज र्तर्रार महिला शक्ति की मिशाल  केंद्रीय राज्य मंत्री आदरणीय श्रीमती रेणुका सिंह जी से होली पर्व के  पश्च्यात होली मिलन  में उनके निवास स्थान – श्रीनगर (रामानुजनगर)  पर सौजन्य भेंट करते हुए बलरामपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष श्री शिवनाथ यादव जी के साथ बलरामपुर विधानसभा से भाजपा से रहे प्रत्याशी श्री रामकिसुन सिंह जी  , भाजपा प्रदेश ब्यापार प्रकोष्ठ सदस्य  श्री गोपाल कश्यप जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सीताराम कुशवाहा जी, सांसद प्रतिनिधि – श्री धीरेंद्र कुमार द्विवेदी जी एवं श्री रामकुमार कुशवाहा जी सहित  जिला बलरामपुर  भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मिलकर  बधाई दिए साथ ही क्षेत्र के समस्याओ को भी अवगत कराये  और मुख्य रूप से रेल मार्ग पर चर्चा हुआ की  वाड्रफनगर की जनता की बहुत दिनों से  माँग है की अगर अंबिकापुर से  रेनुकूट /बनारस रेल मार्ग  जुट जाता तो यह सभी क्षेत्र और तेजी से विकसित होगा होगा. जिसका रेल विभाग द्वारा सर्वे  भी हो गया है । जिस पर महोदया जी  द्वारा गंभीरता से लेते हुए बोली की मैं हर संभव प्रयाश करुँगी और विषय में रेल मंत्री जी से बात करके त्वरित प्रक्रिया  संपन्न करवाऊंगी , सरगुजा सहित पुरे छत्तीसगढ़  प्रदेश को और विकसित करना मेरा लक्ष्य है  ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!