अकलतरा, सक्ती, खरसिया, पेण्ड्रारोड, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा अतिशीघ्र


बिलासपुर. बिलासपुर सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों में यात्री अनुकूलन आधुनिक सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशन में प्रवेश करते ही गाडियों से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में विभिन्न प्रकार के इंडिकेशन डिस्प्ले बोर्ड जैसे कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड एवं ट्रेन एट अ ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

इसी कड़ी में यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं सुविधाजनक बनाने की दिशा में पहल करते हुये कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा अकलतरा, सक्ती, खरसिया, पेंण्ड्रारोड एवं उमरिया स्टेशनों के 02-02 प्लेटफार्म में तथा शहडोल स्टेशन के 01 प्लेटफार्म में उपलब्ध कराई जा रही है। अकलतरा, पेंण्ड्रारोड शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य प्रगति पर है। सक्ती एवं खरसिया स्टेशनों में कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड हेतु टेंडरिंग का कार्य किया जा रहा है यहां भी अतिशीघ्र इसे लगाने का कार्य प्रारंभ होगा। इसकी उपलब्धता से यात्रियों को गाडियों के आरक्षित/अनारक्षित कोचों में आसानी से प्रवेश करने में सुविधा होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!