अगर जीवन में समझ है तो समस्याएं नहीं होंगी : ब्रकु संदीप भाई

बिलासपुर. प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तोरवा संस्था, बिलासपुर में पुणे से आए हुए ब्रह्माकुमार संदीप भाई जी ने क्लास कराते हुए कहा कि अगर हमें किसी भी समस्या का समाधान चाहिए तो सबसे पहली बात उसके लिए समझ की आवश्यकता है और सबसे पहली समझ तो खुद को जानने की है अगर हम स्वयं को समझ कर अपनी भूलों को सुधार लेते हैं तो हमारे जीवन में समस्याएं ही नहीं होंगी परंतु हम अपने आप को समझने से पहले दूसरे को समझने में अपना समय व्यर्थ गंवा देते हैं और हम अक्सर खुद को सुधारने से पहले दूसरों को सुधारने की अपेक्षाएं रखते हैं इसलिए आज आवश्यकता स्वयं को जानने और समझने की है इससे ही हमारी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और जीवन में अगर सच्ची सुख और शांति का अनुभव हमें करना है तो वह हम आसानी से कर सकते हैं आज हम धन से विभिन्न प्रकार के साधन तो खरीद लेंगे परंतु उससे सच्ची सुख और शांति नहीं खरीद सकते, सच्ची सुख और शांति हमको तभी मिलेगी जब हम परमात्मा की याद में रहेंगे जब हम अपने हर कार्य में परमात्मा को साथ लेकर चलेंगे और उन्हें हर कार्य सौपकर निश्चिंत होकर करेंगे तो सफलता भी हमारी निश्चित हो जाएगी क्योंकि हमारी सफलता के लिए जिम्मेदार स्वयं भगवान होगा और भगवान को याद करने की सर्वोत्तम विधि सिर्फ राजयोग है राजयोग के जरिए हम परमात्मा से जुड़ सकते हैं और अपने जीवन को खुशहाल खुशनुमा समस्याओं से मुक्त कर सकते हैं और अंत में संदीप भाई जी ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया तथा परमात्मा के संग जुड़ने की विधि बताई उक्त कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी सरोज दीदी, प्रियंका दीदी, राकेश भाई, बल्लू भाई, रवि भाई सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे