‘अगला हाफिज सईद’ कहे जाने पर भड़के इरफान पठान, ट्विटर पर यूं जताया अफसोस


नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ट्विटर यूजर को जमकर लताड़ा है, क्योंकि उसने इरफान की तुलना पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से की थी. पूर्व ऑलराउंडर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्विटर स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. ‘क्रुतिका हिंदू’ नाम की ट्विटर यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिया है कि, ‘इरफान पठान अपनी इस ख्वाहिश को नहीं छिपा रहे हैं कि वो अगले हाफिज सईद बनना चाहते हैं, जो जमात उद दावा आतंकी संगठन का सरगना है.’

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा है कि, ‘कुछ लोगों की ऐसी मानसिकता है, हमलोग कहां पहुंच गए हैं, #शर्मनाक #निराशाजनक.’ हालाकि ऋचा चड्ढा, वत्सल सेठ और कई क्रिकेट फैंस ने इस तरह के कमेंट्स को इग्नोर करने की सलाह दी है, कई लोगों ने कहा कि ऐसे यूजर को तूल देना सही नहीं है, क्यों ऐसे लोग तवज्जो पाने के लिए ऐसा करते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!