May 8, 2024

Virat Kohli शतक जड़ते ही रच देंगे इतिहास, Ricky Ponting के ‘World Record’ को खतरा

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब रविवार 26 दिसंबर को सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उतरेंगे तो उनके निशाने पर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) होगा. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक शतक लगाते ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चैम्पियन कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने उतरेगी. इससे पहले उसे इस देश में कभी भी टेस्ट सीरीज में जीत नसीब नहीं हुई है.

कोहली रच देंगे इतिहास 

33 साल के विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे. इसी के साथ ही वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक दर्ज हैं. कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर अब तक कुल 41 शतक हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं.

कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. विराट कोहली – 41 शतक/रिकी पोटिंग – 41 शतक

2. ग्रीम स्मिथ – 33 शतक

3. स्टीव स्मिथ – 20 शतक

4. माइकल क्लार्क – 19 शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 27 गेंदों पर ही ठोक डाले 132 रन, गेंदबाज को दिया कभी न भूलने वाला सदमा
Next post कपिल शर्मा की कमाई को लेकर शाहिद कपूर ने कह दी ऐसी बात, हैरान रह गए कॉमेडियन
error: Content is protected !!