July 27, 2024

वायुसेना के जवानों के काफिले पर आतंकवादियों का हमला

पुंछ. जिले में वायुसेना के जवानों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। उसमें एक जवान शहीद हो गया और पांच लोग घायल हो गए। पांच साल पहले लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा में आतंकियों ने जवानों को ले जा रहे वाहनों पर हमला कर दिया था। इसमें ४० जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने ४०० किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल कर इस हमले को अंजाम दिया था।  ४० जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने ४०० किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल कर इस हमले को अंजाम दिया था। ये चार सौ किलो आरडीएक्स पुलवामा तक वैâसे पहुंचा? इसका खुलासा न तो मोदी कर सके और न ही शाह। हालांकि, यह पता चला कि जिन वाहनों में आरडीएक्स आया था, वे गुजरात राज्य में रजिस्टर्ड थे, लेकिन जनरल बिपिन रावत, जिनके पास पुलवामा हमले के पीछे का रहस्य था, की बेहद संदिग्ध और रहस्यमय हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जल-जंगल-जमीन पर अडानी जैसे लोगों की नजर-राहुल
Next post बिलासपुर लोकसभा शत प्रतिशत मतदान करें केवल पार्टी पर न जाए प्रत्याशी को भी देखें:सुदीप श्रीवास्तव
error: Content is protected !!