May 27, 2024

हेड कांस्टेबल मेश्राम की मौत का मामला…आदिवासी समाज ने ट्रेनी डीएसपी रोशन आहूजा पर लगाया गंभीर आरोप

बिलासपुर. सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ ने एसपी ऑफिस पहुंच पुलिस कप्तान सिंह से मुलाकात की, बुधवार – गुरुवार की दरमियानी रात सरकंडा थाने में पदस्थापना के दौरान आत्महत्या करने वाले हवलदार (माल खाना इंचार्ज) लखन मेश्राम की मौत की घटना को लेकर काफी देर चर्चा हुई और सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ ने सीधे तौर पर सरकंडा थाना प्रभारी ट्रेनी डीएसपी रोशन आहूजा पर हेड कांस्टेबल मेश्राम की मौत का आरोप लगाया। समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी को बताया कि किस तरह ट्रेनी डीएसपी आहूजा ने ड्यूटी के दौरान थाना स्टाफ के सामने स्वर्गीय मेश्राम के साथ गंदा बर्ताव कर फटकारा और ड्यूटी से अधिक काम लेना, बिना पूछे घर नही जाना और घर जाने के बाद बार बार बुला मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिससे परेशान होकर हेड कांस्टेबल मेश्राम ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। समाज के प्रतिनिधियों ने एसपी से मुलाकात के बाद ज्ञापन एडिशनल एसपी उमेश कश्यप को सौंप दिया।

शहर के सरकंडा थाने के हेड कांस्टेबल लखन मेश्राम की मौत के मामले की आग आज सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के बूते आईजी और एसपी ऑफिस तक पहुंच गई। सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ ने सीधे तौर पर स्वर्गीय मेश्राम की मौत का सारा ठीकरा ट्रेनी डीएसपी रोशन आहूजा पर आरोप लगा कारवाई की मांग की है वही पुलिस कप्तान रजनेश सिंह से मुलाकात और उनके आश्वासन के साथ सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तोरवा पुलिस ने एसीसीयू स्टाफ टीम के साथ घेराबंदी कर 52 KG गांजा पकड़ा
Next post संगवारी महिला मतदान केंद्र सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की थीम पर तैयार
error: Content is protected !!