अजय चंद्राकर को जनता से अपनी गलती के लिए मांगनी चाहिए माफी : अमरजीत भगत

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन के  खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत अल्प प्रवास पर छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे , पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पूर्वमंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर कहा कि चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ शासन के  मोनो के रूप में गोबर से प्रतिकृति बनाकर छत्तीसगढ़ के 2.50 करोड़ जनता का अपमान किया. छत्तीसगढ़ शासन का मोनो हम सब के आन, बान और शान का प्रतीक है, इसका प्रत्येक नागरिक को सम्मान करना जरूरी है. चन्द्राकर 15 वर्ष के सत्ता सुख से वंचित होने पर विचलित हो गए है. भाजपा और उसके नेता गाय और गंगा  के प्रति आस्था वोट पाने के लिए करते है पर उनके दिमाग मे हताशा का गाजर घास उगा हुआ है , भाजपा को बताना चाहिए कि अजय चंद्राकर के उस बयान से इतेफाक रखते है कि नही? साथ ही उन्होंने कहा कि चन्द्राकर को जनता से अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए। भगत ने कहा कि आसन मरवाही उप चुनाव कांग्रेस जीतेगी ,क्योकि  पहले नेतृत्व करने वालो ने मरवाही की जनता का भावनात्मक शोषण तो किया पर मरवाही के विकास के लिए कुछ नही किया । एक प्रश्न के जवाब में भगत ने कहा कि मरवाही चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन आलाकमान करेगा और प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी हम सब कार्यकर्ताओ की होगी । भगत से छत्तीसगढ़ भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय आदि ने मुलाकात की ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!