अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो घायल

रतनपुर. शनिचरी कोटा मार्ग में बीती दरमियानी रात एक बाइक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसके चलते दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया । जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है । वहीं इस मामले में रतनपुर पुलिस जांच में जुटी है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अश्वनी खांडे पिता शिव खांडे उम्र 37 वर्ष भेलवा पारा का निवासी है । जोकि अपने साथी रामाशंकर पिता धनीराम उम्र 40 वर्ष सल्का निवासी को पीछे बाइक में बैठा कर अपने घर जा रहा था ।

रात 8 बजे करीब वह रतनपुर कोटा मार्ग के लखनी देवी मंदिर के टर्निंग मोड़ के पास पहुंचा ही था कि कोटा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया । जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । इस एक्सीडेंट की जानकारी लगते ही नगर वासियों ने उन्हें लाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उन दोनों को बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है । वही इस मामले में रतनपुर पुलिस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में पहुंचकर पूछताछ के उपरांत जांच में जुटी है ।